
दुर्घटना के बाद जुटे लोग
Balrampur Accident: बलरामपुर जिले में शुक्रवार का दिन हादसों के नाम रहा। सड़क पार कर रहे कपड़ा व्यापारी को तेज रफ्तार से आ रही ट्रक में ठोकर मार दी। जिससे व्यापारी की दर्दनाक मौत हो गई। इस दुर्घटना के बाद परिवार में चीख- पुकार मच गई। एक्सीडेंट करने के बाद भाग रहे ट्रक को गौरा थाने के सामने रोक लिया गया। इसके बाद ट्रक चालक थाने में घुस गया। पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। वहीं स्कूली वाहन की चपेट में आने से एक मासूम की भी दर्दनाक मौत हो गई है।
Balrampur Accident: बलरामपुर जिले में शुक्रवार को अलग-अलग दुर्घटना में मासूम समेत दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। गौरा थाना के गांव कतवरिया के रहने वाले नियाज अहमद ने बताया कि 55 वर्षीय भाई अब्दुल समद उर्फ़ झिन्नू गोपलापुर में किराए पर कमरा लेकर कपड़े की दुकान करते थे। शुक्रवार की सुबह बेलहा-बिस्कोहर राजमार्ग पर गोपलापुर में सड़क पार कर रहे थे। तभी बलरामपुर से गौरा की ओर जा रही ट्रक की चपेट में आ गए। जिससे उनकी दर्दनाक मौत हो गई। उसके बाद भाग रहे ट्रक का ग्रामीणों ने पीछा किया। गौरा चौराहा थाने के पास ट्रक को रोक लिया। इसके बाद चालक थाने में घुस गया। पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। थाना प्रभारी सत्येंद्र कुमार वर्मा ने बताया कि ट्रक को कब्जे में लेकर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।
बलरामपुर जिले के रेहरा बाजार थाना के गांव धर्मपार में शुक्रवार की सुबह बच्चों को लेने आई एक स्कूली बैन की चपेट में आने से गांव के रहने वाले सिराज अहमद का दो वर्षीय बालक अली रजा की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
Updated on:
22 Nov 2024 08:46 pm
Published on:
22 Nov 2024 08:44 pm
बड़ी खबरें
View Allबलरामपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
