7 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Balrampur Accident: ट्रक की चपेट में आने से व्यापारी की दर्दनाक मौत, भाग रहे ट्रक का ग्रामीणों ने किया पीछा थाने में घुसा चालक

Balrampur Accident: बलरामपुर सड़क हादसे में कपड़ा व्यापारी और एक मासूम की दर्दनाक मौत हो गई है। सड़क पार करते समय व्यापारी को ट्रक ने ठोकर मार दी। दुर्घटना के बाद भाग रहे ट्रक को ग्रामीणों ने 5 किलोमीटर तक पीछा किया। चालक ट्रक थाने के सामने खड़ी कर थाने में घुस गया।

2 min read
Google source verification
Balrampur Accident

दुर्घटना के बाद जुटे लोग

Balrampur Accident: बलरामपुर जिले में शुक्रवार का दिन हादसों के नाम रहा। सड़क पार कर रहे कपड़ा व्यापारी को तेज रफ्तार से आ रही ट्रक में ठोकर मार दी। जिससे व्यापारी की दर्दनाक मौत हो गई। इस दुर्घटना के बाद परिवार में चीख- पुकार मच गई। एक्सीडेंट करने के बाद भाग रहे ट्रक को गौरा थाने के सामने रोक लिया गया। इसके बाद ट्रक चालक थाने में घुस गया। पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। वहीं स्कूली वाहन की चपेट में आने से एक मासूम की भी दर्दनाक मौत हो गई है।

Balrampur Accident: बलरामपुर जिले में शुक्रवार को अलग-अलग दुर्घटना में मासूम समेत दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। गौरा थाना के गांव कतवरिया के रहने वाले नियाज अहमद ने बताया कि 55 वर्षीय भाई अब्दुल समद उर्फ़ झिन्नू गोपलापुर में किराए पर कमरा लेकर कपड़े की दुकान करते थे। शुक्रवार की सुबह बेलहा-बिस्कोहर राजमार्ग पर गोपलापुर में सड़क पार कर रहे थे। तभी बलरामपुर से गौरा की ओर जा रही ट्रक की चपेट में आ गए। जिससे उनकी दर्दनाक मौत हो गई। उसके बाद भाग रहे ट्रक का ग्रामीणों ने पीछा किया। गौरा चौराहा थाने के पास ट्रक को रोक लिया। इसके बाद चालक थाने में घुस गया। पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। थाना प्रभारी सत्येंद्र कुमार वर्मा ने बताया कि ट्रक को कब्जे में लेकर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें:Noida Crime: मां ने अपने दो मासूम बच्चों को उतारा मौत के घाट, तीसरे को इसलिए नहीं मारा, पुलिस के सामने बयां किया पूरी सच्चाई

स्कूली बैन की चपेट में आने से मासूम की दर्दनाक मौत

बलरामपुर जिले के रेहरा बाजार थाना के गांव धर्मपार में शुक्रवार की सुबह बच्चों को लेने आई एक स्कूली बैन की चपेट में आने से गांव के रहने वाले सिराज अहमद का दो वर्षीय बालक अली रजा की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।