Balrampur News: बलरामपुर जिले के कई गांव बूढ़ी राप्ती नदी की चपेट में पहले से ही है। इधर मानसून की आहट और संभावित बाढ़ के खतरों को लेकर बलरामपुर प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड में हो गया है। डीएम ने बाढ़ के दृष्टिगत कंट्रोल रूम स्थापित होने के बाद खण्डवार अवर अभियन्ताओं की ड्यूटी तीन पालियों में लगाई गई है।
Balrampur News: बलरामपुर डीएम पवन अग्रवाल ने आगामी मानसून व बाढ़ को दृष्टिगत रखते हुये खण्डवार अवर अभियन्ताओं की ड्यूटी तीन पालियों में प्रात: 6 बजे से 2 बजे तक प्रथम पाली, अपराह्न 2 बजे से 10 बजे तक द्वितीय पाली व रात्रि 10 प्रातः 6 बजे तक तृतीय पाली तक जिला आपदा प्रबन्धन केन्द्र, कलेक्ट्रेट में स्थापित किया गया है। जिला बाढ़ नियंत्रण कक्ष में अग्रिम आदेश तक लगाई गयी है। उन्होंने सभी सम्बन्धित को निर्देशित किया है कि समय से अपनी ड्यूटी पर उपस्थित रहकर बाढ़ नियंत्रण का निष्पादन करेंगें।
बाढ़ नियंत्रण कक्ष के प्रभारी अपर उप जिलाधिकारी कलेक्ट्रेट बलरामपुर होंगें। ड्यूटी पर लगाये गयें कर्मचारियों की उपस्थिति का नियंत्रण करेंगें। यदि कोई कर्मचारी ड्यूटी से अनुपस्थित रहता है। अथवा समय से नही आता है। या उपस्थिति पंजिका पर हस्ताक्षर बनाकर ड्यूटी कक्ष से अनुपस्थित हो जाता है। तो उसकी सूचना अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व को देंगें। उस कर्मचारी के विरुद्ध आपदा प्रबन्धन अधिनियम 2005 में विहित प्राविधानों के तहत कार्रवाई की जायेगी।
डीएम ने समस्त अवर अभियन्ताओं को निर्देशित करते हुये कहा कि ससमय उपस्थित होकर बाढ़ कन्ट्रोल रूम में बाढ़, सिंचाई व ड्रेनेज खण्ड व अन्य विभागों से सम्बन्धित प्राप्त होने वाली शिकायतों को निस्तारण सुनिश्चित करायेंगे। प्राप्त शिकायतों का शिकायत पंजिका में शिकायतकर्ता के सम्पूर्ण विवरण व निस्तारण का अंकना अनिवार्य रूप से कराना होगा व निस्तारण के सम्बन्ध में दैनिक आख्या कन्ट्रोल रूम प्रभारी को उपलब्ध करानी होगी। इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही क्षम्य नहीं होगी।
Published on:
18 Jun 2025 06:38 pm