1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Balrampur: प्रेमिका की गला दबाकर हत्या फिर चढ़ाई कार, दिल्ली जा रही ट्रेन में रखा मोबाइल ब्लाइंड मर्डर का ऐसे हुआ खुलासा

Balrampur News: बलरामपुर पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद एक महिला के ब्लाइंड मर्डर का खुलासा किया है। प्रेमी ने अपने प्रेमिका की हत्या करने के लिए ऐसी खौफनाक साजिश रची। लेकिन वह पुलिस की नजरों से बच नहीं सका। खुलासा करने वाली टीम को 25000 का नगद इनाम दिया गया है। यह ब्लाइंड मर्डर की कहानी आपको हैरान कर देगी।

3 min read
Google source verification
Balrampur

गिरफ्तार आरोपी साथ में पुलिस टीम

Balrampur News: एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की हत्या करने के लिए खौफनाक साजिश रच डाली। फिर अपने दो साथियों के साथ मिलकर पहले गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। फिर शव को सड़क पर रखकर कार चढ़ा दी। इसके बाद रोड के किनारे फेंक दिया। पुलिस को चकमा देने के लिए प्रेमिका के मोबाइल फोन को दिल्ली जा रही ट्रेन में रख दिया। लेकिन इन शातिर आरोपियों की एक भी फितरत काम ना आई। पुलिस ने प्रेमी और उसके दो साथियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। हत्या में प्रयुक्त कार भी बरामद कर ली है।

Balrampur News: बलरामपुर जिले की गौरा चौराहा पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद एक ब्लाइंड मर्डर का खुलासा किया है। प्रेम प्रसंग में हुई इस हत्या को दुर्घटना का रूप देने के लिए आरोपियों ने काफी खौफनाक साजिश रची। लेकिन वह पुलिस की नजरों से बच नहीं सके। पुलिस ने इस मर्डर का खुलासा करते हुए प्रेमी और उसके दो साथियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

26 फरवरी को सड़क के किनारे महिला का शव पड़ा मिला था


दरअसल 26 फरवरी को थाने का चौकीदार अपने घर से किसी काम के लिए चौबेपुर की तरफ जा रहा था। तभी महुआ से चौबेपुर को नहर के किनारे से जाने वाली पक्की रोड पर एक 28 वर्षीय महिला का शव पड़ा देखा। शुरुआती दौर में ऐसा लग रहा था, कि महिला किसी दुर्घटना में मौत हो गई है। इसकी सूचना उसने पुलिस को दी। मृतका की पहचान होने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुली हत्या की पोल

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृत्यु गला दबने के कारण हुई थी। पुलिस ने हत्या की धाराओं में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर छानबीन शुरू किया। तो धीरे-धीरे घटना की पोल परत दर परत खुलती गई। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। हत्या में प्रयुक्त होने वाली कार को भी बरामद कर लिया है। पुलिस को जांच के दौरान जिन तीन लोगों के नाम प्रकाश में आए। उनमें बस्ती जिले के थाना सोनहा के गांव लिदबा चक्का चौराहा के रहने वाले सुनील कुमार ठाकरे तथा इसी जिले के गौर थाना के गांव रानीपुर बाबू के रहने वाले गोपाल पुत्र घनश्याम तथा इसी थाना क्षेत्र के गांव बलुवा चौबे के रहने वाले जवाहरलाल पुत्र रामबली को गिरफ्तार किया है।

शादी का दबाव बनने पर गला दबाकर कर दी हत्या, फिर गाड़ी चढा कर दिया दुर्घटना का रूप

मृतिका का प्रेमी और उसके साथियों ने पुलिस को पूछताछ के दौरान बताया कि सुनील और शीलम का विगत करीब ढाई वर्ष से प्रेम प्रसंग चल रहा था। शीलम को सुनील ने बस्ती शहर में किराये का कमरा लेकर वहीं पर रखे थे। सुनील की 7 वर्ष पहले शादी हो चुकी थी। पहली पत्नी से एक लड़का है। कुछ दिनों से शीलम सुनील से शादी करके घर ले चलने का दबाव बना रही थी। तो हम लोगों ने सोंचा कि अगर शीलम घर आ गयी। तो समाज में बड़ी बदनामी होगी। पहली पत्नी भी बवाल करेगी। हम लोगों ने शीलम को रास्ते से हटाने का मन बना लिया।

साथ में खाना खाया कार में बैठकर घूमने के बहाने निकले, फिर गला दबा कर कर दी हत्या

प्रेमी ने बीते 25 फरवरी को अपनी प्रेमिका शीलम को होटल में खाना खिलाने के बहाने कुटियाज रेस्टोरेंट पटेल नगर बस्ती में बुलाया। सभी लोग शीलम के साथ खाना खाये। खाना खाने के बाद योजना के तहत और अधिक रात्रि होने के इंतजार में घूमने फिरने के बहाने शीलम को गाड़ी में बैठाकर इधर उधर घूमने लगे। गाड़ी को सुनील चला रहे थे। राम गोपाल व जवाहर लाल पीछे बैठे थे। शीलम सुनील के बगल वाली सीट पर बैठी थी। हम लोग योजनाबद्ध तरीके से सीलम के गले में रामगोपाल ने अपना बेल्ट डालकर कस दिये। जवाहर लाल ने हाथ पकड़ लिया। और सुनील ने उसका मुंह दबा दिया। जब बेहोश हो गयी। तो उसके स्टोल (दुपट्टा) से गला कसकर हम लोगों ने मार डाला।

यह भी पढ़ें:Bahraich News: तालाब में डूब कर दो मासूम बेटियों की मौत, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल

सड़क पर सीधा-सीधा लेट कर चढ़ाई गाड़ी मोबाइल को दिल्ली जाने वाली ट्रेन में रखा

शव को चौबेपुर जाने वाली नहर के पास पक्की सड़क पर सीधा/ सीधा लिटाकर एक्टसीडेंट का रूप देने के लिए शव पर वैगन आर कार चढ़ा दिया था। हम लोग कुछ दूर जाने के बाद पुनः गाड़ी को वापस मोड़कर इटवा चौराहे से बांसी वाले रोड पर मुड़कर आला कत्ल छिपा दिये थे। साथ ही लोगों को भ्रमित करने के लिए मृतका के मोबाइल को दिल्ली जाने वाली ट्रेन पर रख दिया था। जिससे लोगों को लगे कि शीलम दिल्ली कमाने चली गयी है। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त बेल्ट स्टोन मृतिका का एक जोड़ी चप्पल तथा कर बरामद कर तीनों को जेल भेज दिया। एसपी ने गौरा चौराहा थानाध्यक्ष और उनकी टीम को इस ब्लाइंड मर्डर का खुलासा करने के लिए 25 हजार इनाम देने की घोषणा की है।