
तालाब में बिजली के तार से लदी पलटी पिकअप
Balrampur News: बलरामपुर जिले के तुलसीपुर थाना क्षेत्र नथुनिया मोड़ के पास बिजली ठेकेदार के गोदाम से करीब 7 लाख रुपये का तार चुराकर भाग रहे बदमाशों की पिकअप लालाजोत गांव के पास एक तालाब में पलट गई। रात में ही ठेकेदार ने गोदाम में चोरी होने की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने तत्काल चारों तरफ नाकाबंदी कर दी। घर पकड़ के लिए निकली पुलिस टीम को तार लदी पिकअप तालाब में पलटी मिली। दूसरे दिन जब पुलिस ने जेसीबी बुलाकर पिकअप को बाहर निकलवाया तो उसके नीचे एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला है। पुलिस शव पहचान करने में जुटी है।
Balrampur News: बलरामपुर जिले के हरैया थाना के गांव सोनार पुरवा के रहने वाले उदय प्रताप शुक्ल पावर कारपोरेशन के ठेकेदार हैं। तुलसीपुर नथुनिया मोड़ के पास इनका गोदाम है। इनके गोदाम से पिकअप सवार बदमाश करीब 7 लाख रुपये बिजली का तार चुरा ले गए। घटना के कुछ ही देर बाद ठेकेदार को इसकी सूचना मिल गई। ठेकेदार ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी। इसके बाद हरकत में आई पुलिस ने चारों तरफ नाकाबंदी कर घर पकड़ अभियान शुरू किया। कई स्थानों पर वाहनों की चेकिंग लगा दी गई। पुलिस की खोजबीन में लालाजोत मोड़ के पास गड्ढे में तार से लदी पिकअप पलटी मिली। मौके पर कोई नहीं था। माल की सुरक्षा के लिए वहां दो पुलिसकर्मियों को तैनात कर दिया गया।
पुलिस ने दूसरे दिन सुबह क्रेन मंगवाकर पिकअप को गड्ढे से निकाला गया तो एक युवक उसके नीचे दबा मिला। उसकी मौत हो चुकी थी। उदय प्रताप शुक्ल की सूचना पर पुलिस केस दर्ज कर जांच कर रही है। प्रभारी कोतवाल कन्हई प्रसाद ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मृतक की पहचान का प्रयास किया जा रहा है। गाड़ी नंबर के आधार पर वाहन मालिक का पता लगाया जा रहा है।
Published on:
30 Nov 2024 06:53 pm
बड़ी खबरें
View Allबलरामपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
