
पेट्रोल पंप की फोटो सोशल मीडिया से
Balrampur News: शासन के निर्देश के बाद डीएम ने कड़े आदेश जारी किए हैं। अब पेट्रोल पंप डीलरों को पेट्रोल पंप पर ग्राहकों को मुफ्त हवा, पानी पेयजल रेडिएटर पानी, स्वच्छ प्रसाधन सुविधा, टेलीफोन, प्रथम चिकित्सा व्यवस्था नवीनतम औषधियां सहित तथा पीयूसी की सुविधा रखने के निर्देश दिए गए हैं। डीएम ने कहा कि जांच के दौरान यह सभी सुविधाएं न पाए जाने पर जुर्माने के साथ- साथ निलंबन की कार्रवाई होगी।
Balrampur News: बलरामपुर जिले के डीएम पवन अग्रवाल ने शासन के निर्देशों के क्रम में सभी पेट्रोल पर मुफ्त हवा, पानी (पेयजल), रेडिएटर पानी, स्वच्छ प्रसाधन सुविधा, टेलीफोन, प्रथम चिकित्सा व्यवस्था नवीनतम औषधियां सहित तथा पीयूसी की सुविधा उपलब्ध कराए जाने का आदेश पेट्रोल पंप के डीलरों को दिया गया है।
डीएम ने पेट्रोल पंप पर सभी सुविधाएं चाक चौबंद रखने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि ऐसा न करने वाले पेट्रोल पंप मालिकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जांच के दौरान ऐसा ना पाए जाने पर पहली बार 10 हजार दूसरी बार में रुपये 25 हजार का जुर्माना और तीसरी बार एवं उसके बाद पाये जाने पर रुपये 1 लाख का जुर्माना तथा 45 दिनों के लिए बिक्री एवं आपूर्ति निलम्बित कर दी जाएगी।
डीएम ने कहा कि शासनादेश में वर्णित पेट्रोल पम्प पर मुफ्त हवा, पानी (पेयजल), रेडिएटर पानी, स्वच्छ प्रसाधन सुविधा, टेलीफोन, प्रथम चिकित्सा व्यवस्था नवीनतम औषधियां सहित तथा पीयूसी (प्रोग्रेसिव केयर यूनिट) की सुविधा अपने-अपने रिटेल आउटलेट पर अविलंब उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। यदि जांच के समय उपर्युक्त जन-सुविधाएँ रिटेल आउटलेट पर नहीं पाई जाती हैं। तो सम्बन्धित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
Published on:
13 Feb 2025 08:33 am
बड़ी खबरें
View Allबलरामपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
