3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CM yogi: दो दिवसीय दौरे पर बलरामपुर पहुंचे सीएम योगी,अष्टमी पर मां पटेश्वरी देवी के मंदिर में किया दर्शन-पूजन

CM yogi: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार की शाम को अपने दो दिवसीय दौरे पर बलरामपुर पहुंचे। नवरात्रि मेले का उन्होंने जायजा लिया। मां पाटेश्वरी देवी मंदिर स्थित गौशाला में गायों को गुड और चारा खिलाया। नवरात्रि अष्टमी के मौके पर पटेश्वरी देवी के मंदिर में दर्शन-पूजन किया।

less than 1 minute read
Google source verification

CM yogi: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी बलरामपुर पहुंचे। शनिवार की रात्रि उन्होंने मां पाटेश्वरी देवी मंदिर में चल रहे। राजकीय मेले का जायजा लिया। मंदिर परिसर स्थित गौशाला में गायों को गुड और हरा चारा खिलाया। रात्रि को मंदिर परिसर में विश्राम किया। शनिवार की सुबह नवरात्रि की अष्टमी के मौके पर मां पाटेश्वरी देवी का दर्शन पूजन किया।

CM yogi: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत शुक्रवार की शाम दो दिवसीय दौरे पर बलरामपुर पहुंचे। उन्होंने यहां देवीपाटन स्थित तुलसीपुर में चल रहे नवरात्रि मेले का जायजा लिया। सीएम योगी गुरु गोरखनाथ ज्ञान स्थली विद्यालय, डुमरियागंज से राजकीय हेलीकॉप्टर द्वारा मां पाटेश्वरी सीनियर सेकेंडरी स्कूल भयनियापुर के हेलीपैड पर पहुंचे। यहां से कार द्वारा वह देवीपाटन मंदिर पहुंचे। मुख्यमंत्री देवीपाटन मंदिर में रात्रि विश्राम किया।

यह भी पढ़ें:Gonda News: 80 लोगों की आबादी वाले गांव में आजादी के 77 साल बाद पहुंची बिजली

नवरात्रि अष्टमी के मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मां पाटेश्वरी देवी का दर्शन पूजन किया

शनिवार को वह वासंतिक नवरात्रि की अष्टमी पर मां पाटेश्वरी देवी शक्ति पीठ का दर्शन पूजन किया। इसके साथ ही मंदिर परिसर स्थित गौशाला में गायों को चारा और गुड़ खिलाया। योगी आदित्यनाथ के आगमन को देखते हुए देवीपाटन मंदिर क्षेत्र में विशेष सुरक्षा व्यवस्था की गई है। इस दौरान जिलाधिकारी बलरामपुर पवन अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक विकास कुमार, सहित जिले के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।