4 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

घर के आंगन से दीवार फांदकर बकरी उठा ले गया तेंदुआ

बलरामपुर जिले में जंगली जीवों का आतंक बढ़ता जा रहा। जरवा कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में दीवार फांदकर तेंदुआ बकरी उठा ले गया। जिसको लेकर ग्रामीणों में दहशत है।

2 min read
Google source verification
वन विभाग बलरामपुर

बलरामपुर जिले में जंगली जीवों का आतंक बढ़ता जा रहा। जरवा कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में दीवार फांदकर तेंदुआ बकरी उठा ले गया। जिसको लेकर ग्रामीणों में दहशत है जरवा कोतवाली क्षेत्र के हलौरा गांव में तेंदुआ दीवार फांदकर बकरी उठा ले गया। आंगन में करीब पांच बकरियां बंधी थी।

जैसे तेंदुआ एक बकरी को खींचकर भागने लगा। बकरियों के चिल्लाने की आवाज सुनकर गृह स्वामी की नींद खुल गई। दरवाजा खोला तो देखा कि तेंदुआ बकरी को खींचकर ले जा रहा है। शोर मचाने के बाद तेंदुआ बकरी को लेकर जंगल की तरफ चला गया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी है। वन विभाग के कर्मचारी तेंदुए की तलाश में जुट गए हैं।

उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले के हलौरा गांव में 10 फीट दीवार फांदकर आंगन में कूदकर तेंदुआ बकरी को उठा ले गया। इससे गांव में दहशत है। कई दिनों से गांव के आसपास भटक रहे तेंदुए को ग्रामीणों ने वन विभाग से पकड़वाने की मांग की है।

गृह स्वामी हमीद ने बताया कि
परिवार के सभी लोग कमरे के अंदर दरवाजा बंद कर सो रहे थे। आंगन में पांच बकरियां बंधी थी। घर के चारों तरफ 10 फीट की दीवार है। जिसे फांदकर तेंदुआ आंगन में आ गया। और एक बकरी को उठा ले गया। कहां कि जब बकरियां चिल्लाने लगी तो हम लोगों की नींद खुल गई। दरवाजा खोल कर बाहर निकले तो देखा कि एक बकरी को तेंदुआ घसीटता हुआ खेत की तरफ ले जा रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि पहले भी तेंदुआ गांव में कई बकरियां को अपना शिकार बन चुका है। करीब 6 माह पहले गांव के दो लोगों पर तेंदुए ने हमला कर दिया था। जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गए थे। तुलसीपुर रेंज के रेंजर ने बताया कि सूचना मिली है। टीम भेजी गई है। ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।