20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बलरामपुर में सशस्त्र सीमा बल 220 वीं एलआईए की बैठक बनी रणनीति,एजेंसियां सतर्क

भारत नेपाल सीमा पर सशस्त्र सीमा बल 220 वीं प्रमुख खुफिया एजेंसी LIA की बैठक में सीमा सुरक्षा को लेकर व्यापक रणनीति तैयार की गई। एजेंसियां को सतर्क किया गया है।

less than 1 minute read
Google source verification
Balrampur

बैठक करते आयुक्त फोटो सोर्स सूचना विभाग

बलरामपुर जिले में बुधवार को 9वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल बलरामपुर में 220वीं सेक्टर स्तरीय एल.आई.ए. (LIA) समन्वय बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में आयुक्त देवीपाटन शशि भूषण लाल सुशील, सशस्त्र सीमा बल उप महानिरीक्षक मुन्ना सिंह व विभिन्न प्रतिनिधि मौजूद रहे। बैठक में सीमा सुरक्षा को सुदृढ़ बनाने और एजेंसियों के बीच बेहतर तालमेल स्थापित करने पर विशेष जोर दिया गया।

समन्वय बैठक में सबसे पहले पिछली बैठक में लिए गए निर्णयों की समीक्षा की गई। तथा उन पर हुई प्रगति का आकलन किया गया। इसके बाद नेपाल की राजनीतिक स्थिति और भारत-नेपाल सीमा पर चीन की गतिविधियों पर विस्तार से विचार-विमर्श हुआ। मानव तस्करी के हाल के मामलों को गंभीरता से लेते हुए अधिकारियों ने इन पर प्रभावी रोकथाम की रणनीति बनाई। साथ ही एनसीबी, डीआरआई, पुलिस, कस्टम और एसएसबी द्वारा पकड़े गए मामलों से प्राप्त सुरागों को साझा किया गया। एजेंसियों द्वारा उपलब्ध कराए गए इनपुट्स के आधार पर भविष्य की कार्ययोजना पर सहमति बनी।

कट्टरपंथी गतिविधियों पर पैनी नजर

कट्टरपंथी गतिविधियों पर चर्चा करते हुए खुफिया सूचनाओं का आदान-प्रदान किया गया। तथा ऐसी गतिविधियों पर सतर्क दृष्टि रखने पर बल दिया गया। बैठक में विभिन्न एजेंसियों को ठोस कार्ययोजनाओं का दायित्व सौंपा गया। ताकि कार्रवाई समयबद्ध और प्रभावी हो सके। अधिकारियों ने विश्वास जताया कि इस समन्वय बैठक से सीमा क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था और अधिक मजबूत होगी।