ट्रेन की चपेट में आने से 90 भे़ड़ों की मौत, मालिक ने नहर में कुदकर बचाई जान
बलरामपुरPublished: Dec 27, 2022 10:12:06 am
ट्रेन की चपेट में आने से 90 भेड़ों की मौत हो गई। मालिक ने नहर में कूदकर अपनी जान बचाई।
बलरामपुर के गोरखपुर-गोंडा रेलवे ट्रैक पर रविवार को हादसा हुआ। ट्रैक पर भेड़ के शवों को 8 गिद्ध खा रहे थे। आठों गिद्ध भी ट्रेन की चपेट में आ गए। उनकी भी मौत हो गई।