
कार्यालय उपयुक्त उद्योग फोटो सोर्स विभागीय साइड
Vishwakarma Shram Samman Yojana: युवाओं को तकनीकी रूप से दक्ष बनाने के लिए योगी सरकार की महत्वाकांक्षी विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना का लक्ष्य आवंटित हो गया है। योजना के अंतर्गत पारंपरिक हस्तशिल्प व कारीगर वर्ग के युवाओं को हुनरमंद बनाने के लिए निःशुल्क प्रशिक्षण उपलब्ध करवाया जाएगा। इसके साथ ही कार्य प्रारंभ करने के लिए टूलकिट प्रदान की जाएगी। इसके लिए प्रत्येक जिले को लक्ष्य आवंटित कर दिया गया है।
Vishwakarma Shram Samman Yojana: उपायुक्त उद्योग राजेश कुमार पांडे ने बताया कि जिले में विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना संचालित है। इस योजना का उद्देश्य जनपद के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के पारम्परिक कारीगर जैसे बढ़ई, दर्जी, टोकरी बुनकर, नाई, सुनार, लोहार, कुम्हार, हलवाई, मोची, राजमिस्त्री, धोबी एवं हस्तशिल्पियों के आजीविका के साधनों का सुदृढीकरण करते हुए उनके जीवन स्तर को उन्नत करना है। योजनान्तर्गत आच्छादित पात्र पारंपरिक कारीगरों एवं दस्तकारों को कौशल वृद्धि के लिए 10 दिवसीय निःशुल्क एवं आवासीय प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा। सफल प्रशिक्षण उपरांत ट्रेड से सम्बंधित, आधुनिकतम तकनीकी पर आधारित उन्नत किस्म की टूल किट वितरित की जाएगी। प्रशिक्षण के बाद प्रत्येक प्रशिक्षार्थी को 4 हजार मानदेय की धनराशि उनके खाते में भेज दी जाएगी। बलरामपुर को वित्तीय वर्ष 2025-26 में विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजनान्तर्गत विभिन्न ट्रेड जैसे-बढ़ई, नाई, दर्जी, कुम्हार, लोहार, राजमिस्त्री, हलवाई, मोची एवं धोबी हेतु भौतिक लक्ष्य प्राप्त हुआ है।
उपायुक्त उद्योग राजेश कुमार पांडे ने बताया कि उक्त योजनान्तर्गत हलवाई ट्रेड में पात्र अभ्यर्थियों के चयन के लिए साक्षात्कार की तिथि 27 एवं 28 जून को समय पूर्वान्ह 11 बजे से 2 बजे के मध्य व स्थान-कार्यालय जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र, उतरौला रोड़, धर्मपुर, बलरामपुर में निर्धारित किया गया है। सभी इच्छुक अभ्यार्थियों को सूचित किया जाता है कि योजनान्तर्गत लाभ प्राप्त करने हेतु उक्त निर्धारित साक्षात्कार की तिथि, स्थान व समय पर अपने मूल दस्तावेजो सहित अपनी उपस्थिति दर्ज कराना सुनिश्चित करें।
Published on:
25 Jun 2025 03:32 pm
बड़ी खबरें
View Allबलरामपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
