4 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

संतों से लिया आशीर्वाद

सिद्धार्थ नगर में श्रुत मुनि आदि ठाणा 2 के दर्शन कर आशीर्वाद लिया

2 min read
Google source verification
jainism

संतों से लिया आशीर्वाद

बेंगलूरु. वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ चिकपेट शाखा की महिला मंडल की सदस्यों ने शुक्रवार को मैसूरु में संतों दर्शन, वंदन कर प्रवचन श्रवण का लाभ लिया। महिला मंडल की टीम ने मैसूरु के मुख्य स्थानक में समकित मुनि आदि ठाणा व सिद्धार्थ नगर में श्रुत मुनि आदि ठाणा 2 के दर्शन कर आशीर्वाद लिया।


309 मरीजों के लिए 60 लाख दिया दान
मणिपाल. जी. शंकर परिवार ट्रस्ट ने शुक्रवार को मणिपाल स्थित कस्तूरबा मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के 309 मरीजों के उपचार के लिए 60 लाख रुपए की राशि दान की। इससे कैंसर के 129, गुर्दा के 154 व अन्य बीमारियों से ग्रस्त 26 मरीज लाभान्वित हुए। ट्रस्ट ने उद्योगपति जी. शंकर के 63वें जन्मदिन पर यह कदम उठाया। मणिपाल उच्चतर शिक्षा अकादमी के प्रो-चांसलर डॉ. एच. एस. बल्लाल ने परिवार को धन्यवाद देते हुए इसे जन्मदिन मनाने का बेहतरीन तरीका बताया। डॉ. शंकर ने कहा, नियमित स्वास्थ्य जांच से कई बीमारियों से बचा जा सकता है।


सीआरसी कार्यकर्ताओं, शिक्षकों को प्रशिक्षण
बेंगलूरु. बॉस्को क्रीम की ओर से सीआरसी कार्यकर्ताओं और शिक्षकों के लिए आयोजित दो दिवसीय प्रशिक्षण शुक्रवार को चामराज पेट स्थित बॉस्को मेन कार्यालय में सम्पन्न हो गया। बॉस्को क्रीम के निदेशक फादर रेजी जैकब, स्वयं सेवक सेलिन, एशिया, ए.एम बोस्टन स्कूल की अमीन जब्बार ने बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में शिरकत की। धनंजय ने कार्यक्रम की जानकारी दी। बॉस्को निलय के निदेशक फादर रेजी जैकब ने कहा कि प्रशिक्षण में जाति व धर्म व्यवस्था का मतलब नहीं है। कैलान ने लीडरशिप पर पीपीटी प्रस्तुत की। मतदान के बाद एशिया और धनंजय को अध्यक्ष, रूपा, शिवालेला, श्रेयस, मास्टर सुदर्शन को फैडरेशन के उपाध्यक्ष के रूप में चुना गया।


बेंगलूरु फुटबॉल क्लब का केआइए से करार
बेंगलूरु. बेंगलूरु फुटबाल क्लब ने केआइए मोटर्स के साथ शुक्रवार को अनुबंध किया। इसके तहत केआइए वर्ष 2021-22 तक चलने वाले इंडियन सुपर लीग 2019 को प्रायोजित करेगा। यहां आयोजित एक कार्यक्रम में केआइए के प्रबंध निदेशक कूख्यून शिम और बेंगलूरु फुटबाल क्लब के सीइओ पार्थ जिन्दल ने अनुबंध पर हस्ताक्षर किए। इस मौके पर बीएफसी कप्तान सुनील चैत्री व अन्य फुटबाल प्रेमी भी मौजूद रहे।