
कर्नाटक: लंगूर के बस 'चलाने' की वीडियो हुई वायरल, ड्राईवर हुआ सस्पेंड
बेंगलूरु। जहां आए दिन सड़क हादसों की खबरें आती हैं वहीं एक और खबर आई है लेकिन हादसे की नहीं बल्कि एक ड्राइवर ने यात्रियों की जान को ही जोखिम में डाल दिया। खबरों के मुताबिक, कर्नाटक स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट कार्पोरेशन (KSRTC) के एक बस ड्राइवर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में उसके साथ एक लंगूर भी दिखाई दे रहा है। लंगूर बस के स्टीयरिंग पर बैठा हुआ है। बताया जा रहा है जब ये बस चल रही थी उसमें सवारियां बैठी हुई थीं।
वीडियो हुआ वायरल
सोशल मीडिया पर वायरल हुई वीडियो में दिख रहा है कि ड्राइवर यात्रियों की जान की परवाह किए बिना स्टीयरिंग का कंट्रोल लंगूर को दे देता है। वीडियो में लंगूर स्टीयरि्ंग पर बैठा है जबकि ड्राइवर ड्राइविंग सीट पर। दोनों मिलकर स्टीयरिंग संभाल रहे हैं। करीब एक मिनट 13 सेकंड के वीडियो में लंगूर कई बार स्टीयरिंग पर ही घूमता नजर आता है। वहीं बस चालक लंगूर पर कई बार हाथ फेरता है। सबसे ज्यादा हैरानी की बात तो यह है कि इस ड्राइवर को जरा भी एहसास नहीं कि वह कितनी बड़ी लापरवाही कर रहा था। वीडियो में देखा जा सकता है कि हंस-मुस्कुरा भी रहा है। बता दें कि मामला 1 अक्टूबर का है। देवनगरे डिवीजन के इस ड्राइवर का नाम प्रकाश बताया जा रहा है।
चालक पर गिरी गाज
मुसाफिरों की जान को जोखिम डालने वाले इस ड्राइवर पर गाज गिरी है। लावरवाही की वजह से ड्राइवर को निलबंति कर दिया गया है।केएसआरटीसी के वरिष्ठ अधिकारी ने जानकारी दी कि ड्राइवर को ड्यूटी से निकाल दिया है और डिविजनल सिक्योरिटी ऑफिसर को इस मामले की जांच कर विस्तृत रिपोर्ट सौंपने को कहा है।
Updated on:
06 Oct 2018 01:26 pm
Published on:
06 Oct 2018 01:08 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
