
कोड़ुगू के पुनर्निमाण के लिए सहयोग की गुहार
बेंगलूरु. कोडुगू जिले में बारिश के कारण हजारों लोग बेघर हो गए है। सैकड़ो हैक्टेयर में कॉफी, सुपारी, धान तथा काली मीर्च की फसल तहस-नहस हो गई है। जिले की संपर्क सड़के तथा पुल क्षतिग्रस्त होने से सैकड़ों गांवों का संपर्क टूट गया है। जिले की बुनियादी ढांचे का पुनर्निमाण एक बडी चुनौती है। इसलिए कोडवा समाज ने हर वर्ग को सहायता की अपील की है।
कोड़वा समाज के अध्यक्ष एम.ए. रवि उथप्पा ने सोमवार को कहा कि मडिकेरी तथा सोमवारपेट में सैकड़ों मकान पानी में बह गए हैं। बिजली के खंबे बहने से कई गांवों को बिजली की आपूर्ति नहीं हो रही है। विराजपेट में भूस्खलन के कारण कई सड़कों पर पहाड़ों का मलबा गिरने से गावों से संपर्क टूट गया है। कई गांवो को बाढ़ के पानी ने घेर लिया है जिस कारण यह गांव टापू बन गए हैं। यहां पर फंसे लोगों के साथ संपर्क करना संभव नहीं हो रहा है। समाज के मंत्री सुबय्या, उपाध्यक्ष मीरा जयकुमार उपस्थित थे।
मदद के लिए सामान जुटाया
बेंगलूरु. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, भाजपा चिकपेट एवं अखण्ड भारत सेवा संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार को केरल एवं कोडुगू क्षेत्र के बाढ़ पीडि़तों के लिए राहत सामग्री के रूप में नकदी, कपड़े एवं दैनिक जीवन के उपयोग की सामग्री एकत्रित की गई। बीवीके अयंगर रोड, मामुलपेट, लाल बिल्ंिडंग एवं आसपास के क्षेत्रों में कार्यकर्ताओं ने घूम-घूम कर सामग्री एकत्रित की। एकत्रित सामग्री एवं धन राशि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के माध्यम से बाढ़ पीडि़तों तक पहुंचाई जाएगी। मंगलवार को भी यह अभियान चिकपेट, कुम्बार पेट एवं आसपास के क्षेत्रों में चलाया जाएगा।
राहत सामग्री भेजी
मण्ड्या. कोडुगू, मडिकेरी, कुशालनगर में राहत शिविर में रहने वाले लोगों को राहत पहुंचने के लिए सोमवार को भी जिले के विभिन्न संगठनों व संस्थाओं की ओर से राहत सामग्री जिलाधिकारी कार्यालय के समाने से रवाना की गई। कर्नाटक राज्य सरकार वाहन चालक संघ की ओर से 100 साड़ी, 50 रेनकोट, 500 पानी की बोतल, 100 चटाई और खाद्य सामग्री एक वाहन के जरिए कोडुगू के लिए रवाना की गई। जय कर्नाटक संगठन की ओर से 100 बिस्किट बॉक्स, 200 पानी की बोतल मडिकेरी रवाना की गई। कलहल्ली में स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय के विद्यार्थियों व शिक्षकों ने दस हजार रुपए नकद कोडुगू के लोगों की सहायता के लिए जमा करवाया।
Published on:
21 Aug 2018 06:58 pm
बड़ी खबरें
View Allबैंगलोर
कर्नाटक
ट्रेंडिंग
