17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इंडिपेंडेंस कप: बेंगलूरु बुल्स बनी विजेता

बेंगलूरु बुल्स ने आहोर वारियर्स को 30 रनों से हराया

2 min read
Google source verification
sports

इंडिपेंडेंस कप: बेंगलूरु बुल्स बनी विजेता

बेंगलूरु. जेसीआई बेंगलूरु कॉस्मो की ओर से बेल ग्राउंड में वैभव इंडिपेंडेंस कप का आयोजन किया गया। कॉस्मो अध्यक्ष दीपक जैन ने स्वागत किया। टूर्नामेंट में कर्नाटक जोन 14 से 7 टीमों ने भाग लिया। सेमीफाइनल समशे सौहाद्र्र एवं आहोर वारियर्स तथा बेंगलूरुबुल्स एवं कॉस्मो वीर के बीच हुआ। फाइनल मुकाबला बेंगलूरु बुल्स एवं आहोर वारियर्स के बीच हुआ, जिसमें बेंगलूरु बुल्स ने आहोर वारियर्स को 30 रनों से हराया।

इस टीम ने वैभव इंडिपेंडेंस कप पर लगातार दूसरी बार अपना कब्जा जमाया। उप विजेता आहोर वारियर्स ने इनामी राशि केरल बाढ़ राहत कोष को भेंट की। आयोजन में सचिव गौरव जैन, कोषाध्यक्ष दिनेश मरोठी, उपाध्यक्ष रतन जैन, अनिल भरसारिया, मदन जैन, मनीष गन्ना, करण मांडोत, दिनेश धोका आदि की सराहनीय भूमिका रही। मुख्य अतिथि वैभव ग्रुप की प्रियंका एवं पंकज जैन थे। उन्होंने विजेता टीम को कप एवं इनामी राशि प्रदान की।


जैन ग्लोबल कार्ड का वितरण शुरू
मैसूरु. जीतो कार्यलय की ओर से सोमवार को यहां शहर में जैन ग्लोबल कार्ड का वितरण शुरू किया गया। इस अवसर पर कांतिलाल जैन, प्रवीण जैन, भंवरलाल जैन और गौतम जैन मौजूद थे।

राज्य उत्सव पुरस्कार की संख्या बढ़ाने की मांग
बेंगलूरु. अनिवासी कन्नड़ भाषियों को राज्य सरकार प्रति वर्ष राज्य उत्सव पर 3 पुरस्कार प्रदान करती है। यह संख्या अपर्याप्त होने के कारण कई देशों के कन्नड़ संगठन इस पुरस्कार से वंचित हो रहे हैं। लिहाजा पुरस्कारों की संख्या 5 हो। दुबई कन्नड़ संघ ने राज्य सरकार को लिखे पत्र में यह मांग रखी है। सोमवार को संघ के अध्यक्ष सदनदास तथा अन्य पदाधिकारियों ने इस मांग के समर्थन के लिए जनता दल (एस) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एच.डी.देवेगौडा से मुलाकात की। संघ के मुताबिक मध्य पूर्व देशों में 1 लाख 50 हजार से अधिक कन्नड़ भाषी कार्य निरत है। यहां पर कन्नड़ संस्कृति तथा परंपरा की रक्षा के लिए दुबई कन्नड़ संघ गत 15 वर्षों से सक्रिय है।