
कांग्रेस ने पूर्व मंत्री पाटिल के भाई को दिया टिकट
बेंगलूरु. विधान परिषद के 6 सितंबर को होने वाले उपचुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी सुनील गौड़ा पाटिल ने सोमवार को विजयपुर के जिलाधिकारी कार्यालय में नामांकन पत्र दाखिल किया। विजयपुर तथा बागलकोट जिले के नगरीय निकाय सदस्य इसमें मतदान करेंगे। नामांकन पत्र दाखिल करते समय कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री एस. आर. पाटिल, वाई.एस.मेटी, उमाश्री तथा एमबी पाटिल उपस्थित थे।
भाजपा के बसवराज पाटिल ने विधानसभा चुनाव जीतने के बाद इस सीट से त्यागपत्र दे दिया था। कांग्रेस ने मंत्रिमंडल में शामिल नहीं होने से नाराज पूर्व मंत्री पाटिल को मनाने के लिए उनके भाई सुनील गौड़ा पाटिल को प्रत्याशी बनाया है। भाजपा ने विजयपुर नगर निकाय के सदस्य गुलप्पा शेटेगर को उतारा है। जनता दल (एस) ने कांग्रेस के समर्थन का फैसला किया है इसलिए यहां कांग्रेस और भाजपा के बीच मुकाबला होगा।
रेशम कोकून बाजार में एक दिन में 1.06 करोड़ रुपए का कारोबार
रामनगर. एशिया के सबसे बड़े रेशम कोकून मार्केट के रूप में मशहूर रामनगर रेशम बाजार में सोमवार को एक ही दिन 1 करोड़ 6 लाख रुपए के बायोल्टिन रेशम कोकून खरीदे गए। मार्केट प्रबंधकों के मुताबिक सोमवार को रेशम उत्पादक किसानों से औसतन 309 रुपए प्रति किलो के भाव से 34,429 किलो रेशम कोकून खरीदे गए। इस बाजार में यह अब तक का एक कीर्तिमान है।
किदवई भर्ती परीक्षा अब 31 अगस्त से
बेंगलूरु. कोडुगू और केरल में बाढ़ के कारण कर्नाटक परीक्षा प्राधिकरण ने किदवई कैंसर रोग संस्थान में विभिन्न पदों के लिए आयोजित होने वाली प्रतियोगी परीक्षा को स्थगित कर दिया है। परीक्षा का आयोजन अब 24 अगस्त से न होकर 31 अगस्त से होगा।
घर के बगीचे मेें गांजा लगाया, गिरफ्तार
बेंगलूरु. नगर अपराध जांच शाखा पुलिस ने एचएसआर ले आउट के एक मकान पर छापा मार कर वहां बगीचे में गांजे के पौधे लगाने वाले प्रदीप (28) को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने करीब 3 लाख रुपए का 530 ग्राम गांजा, दो मोबाइल फोन बरामद किए। बताया जाता है कि प्रदीप रामनगर जिले के कनकपुर तहसील से मादक पदार्थ लाकर कॉलेज के विद्यार्थियों को बेचता था। प्रदीप को नशीले पदार्थों की आपूर्ति करने वाले कनकपुर के गोविंदप्पा को तलाश रही है।
Published on:
21 Aug 2018 08:26 pm
बड़ी खबरें
View Allबैंगलोर
कर्नाटक
ट्रेंडिंग
