
केआइए पर भी छाई दशहरा की उमंग
दशहरा महोत्सव की शोभायात्रा के दौरान शराब की बिक्री पर प्रतिबंध
बेंगलूरु. जय चामराजेंद्रनगर में 19 अक्टूबर को दशहरा महोत्सव की शोभायात्रा के मद्देनजर पुलिस प्रशासन ने इस क्षेत्र के सभी थाना क्षेत्रों में 19 अक्टूबर सुबह 6 बजे से लेकर 20 अक्टूबर सुबह 6 बजे तक शराब की ब्रिक्री पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है। प्रतिवर्ष इस शोभायात्रा में 100 से अधिक ग्राम देवताओं की पालकी यात्रा निकाली जाती है। इस यात्रा में सैकड़ों श्रद्धालु भाग लेते हैं। पुलिस के आदेश के तहत इस संभाग के के.जी. हल्ली, शिवाजीनगर, जे.सी.नगर, आरटी नगर, हेब्बाल, भारतीनगर, पुलकेशीनगर, देवरजीवनहल्ली हाइग्राउंड्स तथा सदाशिवनगर थानांतर्गत स्थित सभी बार तथा पब बंद रहेंगे।
टीपू जयंती का आयोजन 9 नवंबर को
बागलकोट. टीपू सुल्तान की जयंती मनाने को लेकर अनिश्चितताओं पर विराम लगाते हुए उप मुख्यमंत्री डॉ. जी परमेश्वर ने मंगलवार को कहा कि राज्य सरकार ९ नवंबर को टीपू जयंती मनाएगी। बागलकोट जिले के जमखंडी में उन्होंने कहा कि टीपू जयंती मनाने का फैसला राज्य सरकार का है। कांग्रेस-जद-एस गठबंधन सरकार इस फैसले को जारी रखेगी। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बी.एस. येड्डियूरप्पा के बयान पर उन्होंने कहा कि जब से मौजूदा सरकार ने कार्यभार संभाला है, तभी से विपक्षी नेता ऐसे बयान देते रहे हैं। येड्डियूरप्पा के बयान को गंभीरता से लेने की आवश्यकता नहीं है। इससे पूर्व सोमवार देर रात गृहमंत्री ने हुब्बली ग्रामीण थाने का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने थाने की उपस्थिति पंजिका, हिस्ट्रीशीटर्स की सूची, दैनंदिन गतिविधियां नोट करने की पुस्तिका की जांच की। उनके साथ हुब्बली-धारवाड़ के आयुक्त एम.एन. नागराज तथा एसीपी पठान उपस्थित थे।

Published on:
17 Oct 2018 09:55 pm
बड़ी खबरें
View Allबैंगलोर
कर्नाटक
ट्रेंडिंग
