27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इन्द्रधनुष सा बहुरंगी है जीतो ट्रेड फेयर

बेंगलूरु के इतिहास में यह अपनी किस्म का विशालम ट्रेड फेयर है जो एक ही छत के नीचे 1.5 लाख वर्गफीट के दायरे में फैला है

2 min read
Google source verification
JITO

इन्द्रधनुष सा बहुरंगी है जीतो ट्रेड फेयर

बेंगलूरु. जैसे भारत की पहचान विविधता में एकता है, वैसे ही जीतो ट्रेड फेयर भी विविधता में एकता को प्रतिरूपित कर रहा है। पैलेस ग्राउंड के त्रिपुरा वासिनी परिसर में रविवार तक चलने वाला यह ट्रेड फेयर इन्द्रधनुष सा बहुरंगी व्यावसायिक रंग को समाहित किए है। बेंगलूरु के इतिहास में यह अपनी किस्म का विशालम ट्रेड फेयर है जो एक ही छत के नीचे 1.5 लाख वर्गफीट के दायरे में फैला है। आभूषण, परिधान, इलेक्टॉनिक्स, रियल एस्टेट, कैरियर एवं परामर्शदर्शिता, शिक्षा एवं शिक्षण संस्थान, चिकित्सा एवं फॉर्मा, स्टार्टअप्स, आईटी-बीटी, कॉरपोरेट, मनोरंजन आदि हर प्रकार के व्यावसाय एवं उद्यम से जुड़े सैंकड़ों राष्ट्रीय एवं वैश्विक ब्रांड और कंपनियां जीतो ट्रेड फेयर को अद्वितीय बना रहे हैं।

ट्रेड फेयर में करीब 550 स्टॉल्स हैं, जहां दैनिक जरूरत ही हर वस्तु और सेवाएं उपलब्ध हैं जिसमें पीजन, आदिश्वर, प्रीटैक्स, सम्यक, विटामिन बैरी जैसे कई लोकप्रिय ब्रांड शामिल हैं। कार्यक्रम के आरंभ में समारोह में जीतो अपेक्स के सभी पदाधिकारी, केकेजी के पदाधिकारी, बंगलौर चैप्टर के पदाधिकारियों की उपस्थिति में सेरेमोनियल समारोह का आयोजन हुआ। मुम्बई से आई गरिमा जैन व उनकी टीम के कलाकारों ने णमोकार मंत्र का गायन कर समां बांध दिया। ध्वजारोहण के उपरांत पदाधिकारियों ने फीता काटकर ट्रेड फेयर का विधिवत उद्घाटन किया।

झलकी उद्यमशीलता
जीतो ट्रेड फेयरकेवल एक व्यावसायिक मेला न होकर उद्यमशीलता की महत्ता को दर्शाता है। उद्यमशील समाज न सिर्फ स्वयं स्वाबलंबी बनता है बल्कि रोजगार सृजन से स्वयं, समाज और राष्ट्र की उन्नति सुनिश्चित करता है। जीतो ट्रेड फेयर में भिन्न पृष्ठभूमि से आने वाले जैन समाज के उद्यमी उद्यमशीलता से समृद्धि का उदाहरण पेश कर रहे हैं।

उमड़ी भीड़
ट्रेड फेयर को लेकर लोगों में गजब का उत्साह दिखा और उद्घाटन के बाद ही बड़ी संख्या में स्टॉलों पर भीड़ उमडऩे लगी। खरीददारी से लेकर खानपान और कॉरपोरेट से काउंसलिंग तक के सभी स्टॉल्स ग्राहकों और आगंतुकों से पूरे दिन गुलजार रहे। यहां तक कि दोपहर बाद हुई बारिश के बावजूद ट्रेड फेयर में आए लोगों को उत्साह कम नहीं हुआ और हजारों की संख्या में लोग खरीददारी करते दिखे।

आर्थिक सुदृढ़ीकरण लाएगा उड़ान : भंडारी
जीतो बंगलौर चैप्टर के अध्यक्ष पारस भंडारी ने स्वागत किया तथा जीतो की गतिविधियों की जानकारी दी। जीतो के उड़ान प्रोजेक्ट के बारे में बताते हुए कहा कि हर जरूरतमंद जैन परिवार के आर्थिक सुदृढ़ीकरण के लिए यह शुरू किया जा रहा है। इस प्रोजेक्ट से जैन समाज को वित्तीय सशक्तीकरण का मौका मिलेगा। उड़ान प्रोजेक्ट की अवधारणा को ऑडियो- वीडियो माध्यम से सभागार में दिखाकर इसे लांच किया गया। समारोह में जीतो अपेक्स अध्यक्ष शांतिलाल कवाड़ ने कहा कि 2600 साल बाद जैन समुदाय को जीतो के रूप में एक सशक्त मंच मिला है। एक सोया हुआ समाज आज विश्व स्तर पर चैतन्य होकर शंखनाद कर रहा है। मंच पर जीतो अपेक्स के वाइस चेयरमैन प्रकाश सिंघवी, ट्रेड फेयर के चेयरमैन सुमन पिरगल, सतीश पारख, पृथ्वीराज कोठारी, जेबी जैन, पवन जैन, तेजराज गुलेच्छा, गणपत चौधरी, राजेन्द्र गांधी, किरण गाला, अशोक सालेचा, रंजीत सोलंकी सहित देश-विदेश से आए संगठन के पदाधिकारी एवं सदस्य मौजूद थे। प्रारंभ में णमोकार मंत्र और गणेश वंदना से समारोह की शुरुआत हुई। कार्यक्रम का संचालन राहुल जैन ने किया।