
नवकार मंत्र का श्रवण करें
मैसूरु. वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ सिद्धार्थनगर सीआइटीबी परिसर में श्रुत मुनि ने नवकार मंत्र की महिमा बताते हुए कहा कि मंगलाचार को हर व्यक्ति को श्रवण करना चाहिए।
नवपद ओली के आठवें दिन मुनि ने चारित्र की परिभाषा समझने की महत्ता बताते हुए कहा कि चारित्र में काले वस्त्र का त्याग करना चाहिए क्योंकि यह द्वेष उत्पन कराता है, इसमें व्यक्ति को सफेद वस्त्र का धारण करना चाहिए।
सिर्फ सफेद वस्त्र धारण करने से ज्ञानार्जन नहीं होता है उसको अपने जीवन में उतारना चाहिए। ब्रह्मचर्य सबसे बड़ा रत्न है इसमें हमारा चारित्र शुद्ध होना चाहिए। मनुष्य को दान, तप, शील भावना का पालन करना चाहिए।
---
बच्चों को बचपन में डाले संस्कार कार्यशाला संपन्न
मंड्या. मिणसकेतणहल्ली गांव स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में मंगलवार को 'बच्चों को बचपन में डाले संस्कारÓ विषयक कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला की शुरुआत देवी सरस्वती की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलित के बाद मुख्य अतिथि प्रो. बी एस बोरेगौड़ा ने कहा कि बच्चों को देश व समाज के प्रति जागरूक होने के संस्कार बच्चों को बचपन में मिलने चाहिए।
बाल्यपन में बच्चों के अभिभावक अपने बच्चों को पर ध्यान रखकर अच्छे संस्कारों का बीजरोपण करें तो वही बच्चे आगे चलकर ईमानदारी के प्रति सजग रहने का रास्ता कभी नहीं छोडेंग़े। बच्चे तो कच्ची मिट्टी के घड़े के समान है। जिस तरह कच्चा घड़ा को बनाते समय कुम्हार जैसा आकार देता वैसा ही बनता है। वैसी ही बचपन में बच्चों को जैसा हम सिखाएंगे वैसा ही वे सीखेंगे। शिक्षक राजेश गौड़ा, मालती पाटील, राजू गौड़ा, शिवलिगेगौड़ा आदि मौजूद थे।
---
स्वास्थ्य जांच शिविर
बेंगलूरु. तेरापंथ युवक परिषद राजाराजेश्वरी नगर द्वारा आयोजित नि:शुल्क रक्तचाप, मधुमेह जांच शिविर में 96 लोग लाभान्वित हुए। आचार्य तुलसी डायग्नोस्टिक सेंटर की टीम ने सेवाएं दीं। इस अवसर पर उपाध्यक्ष प्रदीप छाजेड़, सहमंत्री नरेश बांठिया, शिविर संयोजक विनोद बोथरा सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।
Published on:
24 Oct 2018 04:32 pm
बड़ी खबरें
View Allबैंगलोर
कर्नाटक
ट्रेंडिंग
