
मालगाड़ी बेपटरी, घंटों बाधित रहा रेल यातायात
-अरक्कोनम -बेंगलूरु पैसेंजर का रद्द कर दिया
बेंगलूरु. चेन्नई-जोलारपेट रेलखंड पर काटपाडी के निकट सेवूर मे रविवार सुबह एक मालगाड़ी के आठ डिब्बे पटरी से उतरने के कारण बेंगलूरु और चेन्नई के बीच रेल यातायात कुछ घंटे बाधित रहा। रेल अधिकारियों के अनुसार ट्रेन संख्या 12639 बृंदावन एक्सप्रेस, ट्रेन सं. 22625 चेन्नई-बेंगलूरु डबल डेकर एक्सप्रेस, ट्रेन सं. 12609 चेन्नई-बेंगलूरु एक्सप्रेस और ट्रेन सं. 12607 लालबाग एक्सप्रेस के परिचालन में करीब दो घंटे का विलंब हुआ।
ट्रेन सं. 12007 चेन्नई-मैसूरु शताब्दी एक्सप्रेस जिसके बेंगलूरु पहंचने का समय 10.50 बजे है, वह अपने समय करीब तीन घंटे के विलंब से बेंगलूरु पहुंची। इसी प्रकार बेंगलूरु से चेन्नई जाने वाली ट्रेन सं. 22626 बेंगलूरु चेन्नई डबल डेकर एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय 14.30 बजे के बदले बेंगलूरु से 19.30 बजे छूटी। ट्रेन सं. 12640 बृंदावन एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय 15.00 बजे के बदले बेंगलूरु से 20.15 बजे रवाना हुई। 12008 चेन्नई शताब्दी एक्सप्रेस मैसूरु से अपने निर्धारित समय 14.15 बजे के बदल 18.45 बजे रवाना हुई। इसके अतिरिक्त टे्रन सं. 56261 अरक्कोनम -बेंगलूरु पैसेंजर का रद्द कर दिया।
दक्षिण रेलवे के अनुसार काटपाडी और जोलारपेट के बीच सेवूर रेलवे स्टेशन के समीप रविवार तड़के 4.45 बजे एक मालगाड़ी के कम से कम आठ डिब्बे पटरी से उतर गए। इस कारण दोनों लाइन पर ट्रेनों का परिचालन बाधित हुआ। पटरी से उतरने के दौरान बिजली के ओवरहेड तार सुरक्षित रहे और किसी की जान को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। बाद में वरिष्ठ रेल अधिकारियों ने घटनास्थल का दौरा किया और सुधार कार्य को युद्धस्तर पर किया गया।
मुसाफिर हुए परेशान
रेलखंड के बाधित होने के कारण कई ट्रेनों के विलंब होने से बेंगलूरु और मैसूरु सहित कई स्टेशनों पर हजारों मुसाफिर घंटों परेशान हुए। दक्षिण पश्चिम रेलवे के अधिकारियों के अनुसार रेल यातायात बाधित होने की सूचना उन्होंने सोशल मीडिया पर जारी की थी। हालांकि इसके बाद भी बड़ी संख्या में मुसाफिर विभिन्न स्टेशनों पर घंटों अपनी ट्रेनों का इंतजार करते रहे।

Published on:
11 Jun 2018 07:12 pm
बड़ी खबरें
View Allबैंगलोर
कर्नाटक
ट्रेंडिंग
