
केवल स्वार्थ के लिए रोती है दुनिया
मैसूरु. सिटी स्थानक में डॉ समकित मुनि ने उत्तराध्ययन सूत्र का विवेचन करते हुए कहा कि इंसान का मन बहुत कुटिल है और पता नहीं वह इंसान से क्या चाहता है। उन्होंने कहा कि कल तक जो मन को अच्छा लगता था, वह आज अच्छा लगेगा यह जरुरी नहीं है। व्यक्ति जिसके लिए रोता रहता है उसके वियोग के कुछ दिनों बाद उसे भूल जाता है।
इस दुनिया में कोई किसी को याद नहीं करता। दुनिया केवल स्वार्थ के लिए रोती है। जिस प्रकार कड़वी दवा को चबाते नहीं, साबुत गटक जाते हैं उसी प्रकार कड़वी बात भी चबानी नहीं चाहिए, उसे सीधा गटक जाना चाहिए।
---
ज्ञानशाला प्रशिक्षण शुरू
बेंगलूरु. तेरापंथ सभा के तत्वावधान में विजयनगर अर्हम भवन में साध्वी मधुस्मिता ठाणा-6 के सान्निध्य में तीन दिवसीय ज्ञानशाला प्रशिक्षण शिविर मंगलवार को शुरू हुआ। उद्घाटन सत्र में सभा अध्यक्ष बंशीलाल पितलिया ने स्वागत किया।
ज्ञानशाला संयोजिका मधु कटारिया ने शिविर की जानकारी दी। कर्नाटक प्रांत के ज्ञानशाला प्रभारी माणकचंद संचेती, प्राध्यापक डालमचंद नौलखा ने भी विचार व्यक्त किए। साध्वी मधुस्मिता ने कहा कि अधिक से अधिक लोग शिविर से लाभांवित हों। शिविर में महिलाएं संभागी बनी। युवक परिषद व महिला मंडल द्वारा डालमचंद व माणक का सम्मान किया गया।
----
केएसआरटीसी ने सीएटी पर मांगी आपत्तियां
बेंगलूरु. कर्नाटक राज्य सड़क परिवहन निगम (केएसआरटीसी) ने पर्यवेक्षकों के पद के लिए हुई सामान्य क्षमता परीक्षा (सीएटी) के प्रश्नों के जवाब निगम वेबसाइट पर अपलोड किए हैं।
इन पर किसी परीक्षार्थी को कोई अनापत्ति हो तो 30 अक्टूबर तक निगम के ईमेल cpmrct@ksrtc.org पर भेज सकते हैं। इसके बाद आने वाली अनापत्तियों का कोई जवाब नहीं दिया जाएगा। पर्यवेक्षकों के पदों की भर्ती के लिए 6 और 7 अक्टूबर 2018 को सीएटी कराई गई थी।
----
स्वास्थ्य शिविर आज
बेंगलूरु. दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान की ओर से टी.दासरहल्ली के शेट्टीहल्ली रोड पर मल्लसंद्रा के आईमाता मंदिर में बुधवार को सुबह 8 बजे से सायं 4 बजे तक स्वास्थ्य शिविर लगेगा। आयुर्वेदिक औषधि प्रदान की जाएगी।

Published on:
24 Oct 2018 04:46 pm
बड़ी खबरें
View Allबैंगलोर
कर्नाटक
ट्रेंडिंग
