
झिलमिल सितारों के आंगन में पूर्वांचल परिवार का मिलन
बेंगलूरु. पूर्वांचल परिवार की ओर से रविवार को एक निजी होटल में दीपावली स्नेह मिलन 'झिलमिल सितारों का आंगन होगा' का आयोजन किया गया।
पूर्वांचल परिवार की अध्यक्ष उषा बजाज ने रामायण का उदाहरण देते हुए रिश्तों की खूबसूरती और अच्छी संगत स्वस्थ और सुन्दर जीवन के लिए महत्वपूर्ण बताया।
सचिव वन्दना मोदी और श्वेता टिबड़ेवाल ने दीप नृत्य प्रस्तुत कर कार्यक्रम की शुरुआत की। प्रज्ञा के नृत्य ने दर्शकों में उत्साह का संचार किया। इस अवसर पर डांडिया नृत्य का भी आयोजन हुआ।
संगीता गोयल और आशा पेडि़वाल द्वारा बनाई गई रंगोली आकर्षण का केन्द्र रही। डीजे सेंडी और उनकी पत्नी संगीता की गायकी ने दर्शकों का मनोरंजन किया। अंत में सुनीता कोडिय़ा ने अतिथियों का आभार जताया।
---
विजयनगर में आचार्य हीराचंद का दीक्षा जयंती दिवस मनाया
बेंगलूरु. वर्धमान स्थानकवासी जैन संघ विजयनगर के तत्वावधान में मंगलवार को आचार्य हीराचंद का 56वां दीक्षा जयंती दिवस मनाया गया।
साध्वी मणि प्रभा ने कहा कि आचार्र्य ने विवाह समारोह में आतिशबाजी न हो, अमर्यादित रोशनी न हो, फूलों की सजावट न हो, सड़कों पर नाच न हो, मद्यपान, धूम्रपान न हो, इसकी प्रेरणा समूचे समाज को दी।
कई स्थानों पर सकल जैन समाज ने प्रेरित होकर सामूहिक निर्णय किए हैं। खद्दरधारी गणेशीलाल की जयंती भी मनाई गई। कार्यक्रम में अध्यक्ष घेवरचंद कटारिया, मंत्री शांतिलाल लोढा और अशोक संचेती भी उपस्थित थे।
Published on:
14 Nov 2018 06:11 pm
बड़ी खबरें
View Allबैंगलोर
कर्नाटक
ट्रेंडिंग
