
राजस्थान सेवा समिति ने बांटी राहत सामग्री
मैसूरु. राजस्थान सेवा समिति के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को कुशालनगर के कोप्पा, घंडिनपेट, अयप्पा मार्ग के आसपास के क्षेत्रों में बाढ़ पीडि़तों को राहत सामग्री वितरित की। मौके पर उम्मेद सिंह बालावत, सुरेश रावल, प्रचीण रावल, वालाराम पटेल, बाबूराम पटेल, गोपाल पुरोहित, नाथूराम बुजर आदि मौजूद थे। इधर, सेव कोडुगू नामक वाट्सअप ग्रुप के सदस्यों ने कोडुगू जिले के पन्ने गांव में घर- घर जाकर पीडि़तों को ढंाढस बंधाया और राहत सामग्री वितरित की। सुनील, दिलीप, नितिन, शृंगार, वचन मौजूद थे।
विवादों में फंसे रेवण्णा, सीएम ने किया बचाव
बेंगलूरु. लोकनिर्माण मंत्री एच डी रेवण्णा कोडुगू जिले के एक राहत शिविर में पीडि़तों के बीच बिस्कु उछाल कर बांटने के कारण विवादों में घिर गए हैं। हालांकि, मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी, उपमुख्यमंत्री डॉ जी परमेश्वर, सहकारिता मंत्री बंडप्पा काशमपुर ने रेवण्णा का बचाव किया है। कुमारस्वामी ने कहा कि रेवण्णा का इरादा पीडि़तों का अपमान करने की नहीं थी। परमेश्वर ने कहा कि रेवण्णा कुछ बाढ़ पीडि़तों की सहायता के लिए गए हैं, ऐसे में उनका बाढ़ पीडि़तों की उपेक्षा करना कैसे संभव हो सकता है। परमेश्वर ने कहा कि उनको पता नहीं कि रेवण्णा ने किस स्थिति में ऐसा किया। बाढ़ आने पर रेवण्णा खुद वहां गए हैं। ऐसे में उनकी उपेक्षा करना कैसे संभव है? हेलीकाप्टर से राहत सामग्री लेकर जाने पर हम भी खाद्य सामग्री फेंकते नहीं हैं क्या? मैं नहीं मानता कि उन्होंने ऐसा किसी बुरे इरादे से किया होगा। काशमपुर ने कहा कि था रेवण्णा जल्दी में थे।
विधायक ने लिया नहर का जायजा
मण्ड्या. मलवल्ली तहसील के विधायक डॉ के. अन्नदाणी ने हलगुर गांव में बहने वाली नहर का जायजा लिया। विधायक ने बताया कि नहर में गेट की तकनीकी समस्या होने के कारण किसानों को खेत में सिंचाई का पानी पर्याप्त मात्रा में नहीं पहुंच रहा है। इससे किसानों को खेती करने में परेशानी हो रही है। उन्होंने नहर संबंधी अधिकारी को गेट ठीक करने के निर्देश दिए हैं। किसानों के लिए खेती संबंधी किसी प्रकार की मुश्किलें नहीं होने दी जाएंगी। राज्य सरकार हर हालात में किसानों के साथ खड़ी है।
Published on:
21 Aug 2018 07:15 pm
बड़ी खबरें
View Allबैंगलोर
कर्नाटक
ट्रेंडिंग
