13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शाह ने पाक के रास्ते कांग्रेस पर छोड़े तीर

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कांग्रेस पर जोरदार हमला किया है।

2 min read
Google source verification
Amit Shah

बेंगलूरु. भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कांग्रेस पर जोरदार हमला किया है। अमित शाह ने ट्वीट किया कि कांग्रेस और पाकिस्तान के बीच विचारों का अद्भुत सामंजस्य है। यही नहीं, उन्होंने यह भी कहा, मैं यह नहीं समझ पाया हूं कि चाहे गुजरात चुनाव हो या कर्नाटक, कांग्रेस हमेशा पाकिस्तान को बीच में क्यों लाती है। ट्विटर पर अमित शाह ने लिखा, ‘कल (शुक्रवार) को पाकिस्तान सरकार ने टीपू सुल्तान को याद किया, जिसकी जयंती कांग्रेस मनाती है और आज मिस्टर मणिशंकर अय्यर ने जिन्ना की जमकर तारीफ कर दी। चाहे गुजरात चुनाव हों या फिर कर्नाटक चुनाव, मैं इस बात को नहीं समझ पाया कि कांग्रेस हमेशा पाकिस्तान में क्यों दिलचस्पी दिखाती है।’


बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि गुजरात चुनाव के दौरान हमने देखा कि किस तरह पाकिस्तान के शीर्ष अधिकारियों के साथ बीजेपी को हराने के लिए बैठकें की जाती थीं और अब टीपू सुल्तान और जिन्ना के लिए कांग्रेस का प्रेम साफ नजर आ रहा है। मैं कांग्रेस से इस बात की अपील करता हूं कि हमारी घरेलू राजनीति में विदेशी राष्ट्रों को मत शामिल करें। संवाद को हमेशा सभ्य और सकारात्मक रखें।

मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक, कांग्रेस से निलंबित नेता मणिशंकर अय्यर ने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में पाकिस्तान के संस्थापक मोहम्मद अली जिन्ना की तस्वीर हटाए जाने के बाद जिन्ना को कायदे आजम बताया है। इस बयान के बाद शाह ने कांग्रेस को आड़े हाथों ले लिया।मैसूर के शासक रहे टीपू सुल्तान की 219वीं पुण्यतिथि शुक्रवार को थी। टीपू सुल्तान की पुण्यतिथि पर पाकिस्तान सरकार ने एक वीडियो जारी कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। पाक की ओर से जारी किए गए वीडियो में टीपू को ‘टाइगर ऑफ मैसूर’ बताया गया था।

घरेलू कर्मचारी पर हमला, विशेष जांच दल गठित
बेंगलूरु. कोरमंगला में एक उद्योगपति के घर में घुस कर घरेलू नौकर पर हमला करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए एक विशेष दल गठित किया गया है। पुलिस उपायुक्त (दक्षिण-पूर्व) डॉ.बोरलिंगय्या ने कहा कि गुरुवार शाम मंकी कैप पहने चार युवक बालकनी से घर में घुसे थे।

उन्होंनेउद्योगपति महेश कुमार गुप्ता के घरेलू नौकर हरि नारायण पर चाकू से हमला कर लूटने की योजना बनाई थी। हरि नारायण ने इस प्रयास को विफल कर दिया और मालिक और उसके परिवार की रक्षा की थी। कोरमंगला पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।