7 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

नए प्रोजेक्ट की शुरुआत परमात्मा के आशीर्वाद से करें: आचार्य देवेन्द्रसागर

मंदिर व आराधना भवन का भूमि पूजन

less than 1 minute read
Google source verification
devendrav.jpg

बेंगलूरु. पार्कवेस्ट के समीप आदिनाथ जैन श्वेताम्बर ट्रस्ट, चिकपेट की ओर से निर्माणाधीन मंदिर व आराधना भवन के लिए शुक्रवार को सुबह 9 बजे आचार्य देवेन्द्रसागर व मुनि महापद्मसागर की निश्रा में स्नात्र महोत्सव नवग्रह पूजन, क्षेत्रपाल पूजन, वास्तु देवता पूजन के साथ भूमिपूजन व खननविधि संपन्न हुई। इस दौरान जय आदिनाथ की गूंज सुनाई दी। मंदिर का भूमि पूजन प्रवीण पनेचंद परिवार ने किया। खनन मुहूर्त खीमराज मघराजजी परिवार के हाथों संपन्न हुआ। आराधना भवन का भूमि पूजन सरदारमल मूलचंद चौहान परिवार ने किया। खनन मुहूर्त का लाभ माणकचंद सिद्धार्थ कुमार परिवार ने लिया। ट्रस्ट मंडल की ओर से श्रद्धालुओं का स्वागत किया गया।

इस मौके पर आचार्य ने कहा कि किसी भी नए प्रोजेक्ट की शुरुआत परमात्मा के आशीर्वाद से करना शुभ होता है। इससे सकारात्मकता आती है। भूमि पूजन विधि का अनुष्ठान जगह से जुड़ी किसी भी नकारात्मकता को दूर करता है। यदि सही समय पर और सही विधि से किया जाए तो इससे भूमि पर बिना किसी परेशानी के काम पूरा हो जाता है। ऐसा माना जाता है कि इस अनुष्ठान को करने से घर में समृद्धि व शांति आती है। केवल इमारत या मंदिर ही नहीं बल्कि जैन धर्म में किसी घर के निर्माण से पूर्व भी भूमि पूजन करवाना एक परंपरा है ।

आचार्य ने कहा कि भूमि पूजन इसलिए भी जरूरी है क्योंकि भूमि से जुड़े यदि कोई दोष होते हैं तो पूजन के बाद वह नष्ट हो जाते हैं और वह स्थान भवन निर्माण के लिए पवित्र हो जाता है।