
बेंगलूरु. मुख्यमंत्री सिद्धरामय्या ने विधानसभा को बताया कि सरकार राज्य मंत्रिमंडल की उप-समिति के निष्कर्षों के आधार पर पिछली भाजपा सरकार के दौरान स्थापित सात विश्वविद्यालयों को बंद करने या जारी रखने पर निर्णय लेगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि विश्वविद्यालयों को बंद करने पर अभी कोई निर्णय नहीं लिया गया है। पैनल द्वारा राज्य मंत्रिमंडल को अपनी रिपोर्ट सौंपे जाने के बाद कोई निर्णय लिया जाएगा। उपमुख्यमंत्री डी. के. शिवकुमार पैनल का नेतृत्व कर रहे हैं।
इससे पहले, पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री सीएन अश्वथ नारायण ने विश्वविद्यालयों को बंद करने के सरकार के कदम पर बहस शुरू करने की इच्छा जताई थी और कहा था कि विश्वविद्यालयों को बंद करने से छात्रों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के अवसरों से वंचित होना पड़ेगा।
Published on:
14 Mar 2025 04:20 pm
बड़ी खबरें
View Allबैंगलोर
कर्नाटक
ट्रेंडिंग
