23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दर्दनाक हादसा: शॉर्ट सर्किट से घर में लगी आग, युवक जिंदा जला

Banswara News : बांसवाड़ा-उदयपुर मुख्य मार्ग स्थित सुंदनी गांव में शॉर्ट सर्किट से घर में लगी आग में युवक जिंदा जल गया।

less than 1 minute read
Google source verification
young man burnt alive

बांसवाड़ा। बांसवाड़ा-उदयपुर मुख्य मार्ग स्थित सुंदनी गांव में शॉर्ट सर्किट से घर में लगी आग में युवक जिंदा जल गया। लोहारिया थानाधिकारी ने बताया कि सुंदनी निवासी वजेंग कलासुआ का बस स्टैंड क्षेत्र के पास ही कच्चा मकान है। इसमें वह उनकी पत्नी और बेटा विनोद कलासुआ सोए थे। रात करीब 10:30 बजे अचानक से घर से आग की लपटें उठने लगी।

बिस्तर एवं कपड़े आग की चपेट में आ गए। वजेंग उठे और पत्नी को लेकर बाहर निकल गए और चिल्लाने लगे। लोग एकत्र हुए और आग बुझाने में जुट गए। इस दौरान 18 वर्षीय बेटा विनोद कलासुआ ऊपर के कमरे में ही सोता रह गया।

आग पर काबू करते इससे पहले ही विनोद पूरी तरह जल गया। यहां से उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने विनोद को मृत घोषित कर दिया। ग्रामीणों ने बताया कि वजेंग के बड़े बेटे कमलेश की भी पिछले साल अहमदाबाद में हुए हादसे में मौत हो गई थी।

यह भी पढ़ें : व्यापारी घर फोन कर बोला- नहर में कूद जान दे रहा हूं, तीसरे दिन मिला शव

जांच के बाद स्थित साफ होगी

थानाधिकारी लोहारिया शिशुपाल सिंह ने बताया कि आग में जल कर एक 18 वर्षीय युवक की मौत हो गई। इसको लेकर प्रकरण दर्ज कर लिया है। जांच के बाद ही पता चलेगा कि आखिर यह हादसा कैसे हुआ।