2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रेमी के साथ पत्नी को आपत्तिजनक अवस्था में देख भड़का पति, जानवरों की तरह बांधा खूंटे से

पत्नी को आपत्ति जनक अवस्था में देख पति ने ग्रामीणों की मदद से पत्नी औरउसके प्रेमी को खूंटे से बांधा

2 min read
Google source verification
lover in Banswara

Banswara

बांसवाड़ा/गनोड़ा। खमेरा थाना क्षेत्र की घाटोल ग्राम पंचायत के डूंगरीपाड़ा गांव में सोमवार रात पत्नी को आपत्तिजनक अवस्था देख तैश में आए पति ने पूरे गांव को एकत्रित कर पहले तो पत्नी और उसके प्रेमी की जमकर ठुकाई की। इसके बाद दोनों को घर के पास अलग-अलग खूंटों से बांध दिया। इसके चलते दूसरे दिन शाम साढ़े पांच बजे तक दोनों वहीं खूंटे से बंधे रहे, लेकिन प्रशासन एवं पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी।

बाद में जब पत्रिका ने इसकी खबर संबंधित डिप्टी तो दी तो इसके बाद पुलिस हरकत में आई और मौके पर पहुंचकर युवक को छुड़ाया। इस बीच गांव में दिनभर विवाद की स्थिति बने रहने के साथ भाजगड़ा होता रहा।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार डूंगरीपाड़ा गांव बाबूलाल शादी विवाहों में मजदूरी करता है। जो एक बार घर से निकलने के कई दिनों बाद भी कई बार नहीं आता था। इसी तरह सोमवार की सुबह बाबूलाल पुत्र कुबेर किसी शादी में जाने की बोलकर घर से निकला। इसी बीच उसकी पत्नी ने अपने प्रेमी को घर बुला लिया। इसी बीच रात करीब साढ़े आठ बजे बाबूलाल किसी कार्य से अचानक घर पहुंच गया। जहां से अपनी पत्नी को कुवानिया निवासी गेबीलाल पुत्र नाथूलाल खराड़ी के साथ आपत्तिजनक अवस्था में चुपके से देख लिया।

इससे भड़के बाबूलाल ने पूरे गांव को एकत्रित कर लिया और घर की घेराबंदी करते हुए खुद की पत्नी और उसके प्रेमी गेबीलाल के साथ पहले तो जमकर मारपीट की। इसके बाद दोनों को अलग-अलग खूंट से बांध दिया।

दिनभर चला भांजगड़ा
दोनों को पकडऩे के बाद ग्रामीणों ने दोनों के घर के पास पशुओं के खूंटों से बांध दिया। इस तरह रातभर वहीं खूंटे से बंधा रहने के बाद दिनभर गेबीलाल तथा बाबूलाला के ग्रामीणों के मध्य भांजगड़ा चलता रहा।

इस दरम्यान कई ग्रामीण विवाहिता एवं उसके प्रेमी पर फफ्तियां भी कसते रहे। इसके बाद शाम करीब 5:11 बजे इसकी जानकारी घाटोल डिप्टी तक पहुंची तो बाद में पुलिस हरकत में आई। इसके बाद जाप्ता गांव पहुंचा और युवक को थाने लेकर आया।

नग्न करने वाले थे ग्रामीण
सूत्रों के अनुसार इस वारदात की सूचना पर अगर शाम को भी पुलिस नहीं पहुंचती तो ग्रामीण विवाहिता एवं उसके प्रेमी को नग्न कर गांव में घुमाने की फिराक में भी थी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार इस वारदात के बाद गांव में दिनभर ग्रामीणों की भीड़ भी लगी रही। इसके बावजूद भी इसकी किसी को भनक तक नहीं लगी।

गौरतलब है कि शंभूपुरा प्रेमी युगल को बांधना, उनके साथ मारपीट करना तथा नग्नकर गांव में घुमाने की जिले में यह पहली वारदात नहीं है। इससे पहले भी यहां इस तरह की कई वारदातें सामने आ चुकी हैं।इसमें ताजा तरीन वारदात जिले के कलिंजरा थाना क्षेत्र के शंभुपूरा गांव में 16 अप्रेल 2017 की है जहां एक प्रेमी जोड़े को नग्न अवस्था में पूरे गांव में घुमाया गया था और बाद में पेड़ से बांध कर उसका वीडियो बनाया था।

वायरल होने के बाद सबसे पहले राजस्थान पत्रिका ने समाचार का प्रकाशन किया था। इस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए परिजनों सहित कई ग्रामीणों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया था। इससे पहले भी और भी देहात में इस तरह के कई मामले सामने आ चुके हैं।