19 जुलाई 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Ahmedabad Plane Crash : हादसे में शिकार हुए डाक्टर के पिता बोले, 15 अगस्त को हुआ था मेरे जुड़वां पोतों का जन्म, अब वो आजाद हो गए

Ahmedabad Plane Crash : अहमदाबाद विमान हादसे में बांसवाड़ा के डॉ. प्रतीक जोशी और डॉ. कौमी व्यास सहित उनके तीन बच्चों ने अपनी जान गंवाई। अपने बच्चों की याद कर दुखी पिता डॉ. जेपी जोशी ने कहा मेरे जुड़वां पोते 15 अगस्त को पैदा हुए थे,आजाद हो गए। आपके आंखों में भी आंसू ला देगी इस बयान की वजह।

Ahmedabad Plane Crash Banswara doctor Family father said my twin grandsons were born on 15 August now they are free
विमान हादसे में मौत के बाद रोते परिजन (फोटो- ANI)

Ahmedabad Plane Crash : अहमदाबाद विमान हादसे में बांसवाड़ा के डॉ. प्रतीक जोशी और डॉ. कौमी व्यास सहित उनके तीन बच्चों ने अपनी जान गंवाई। अपने बच्चों की याद कर दुखी पिता डॉ. जेपी जोशी ने कहा मेरे जुड़वां पोते 15 अगस्त को पैदा हुए थे,आजाद हो गए। पिता और बच्चों के दादा डॉ. जेपी जोशी ने कहा कि मेरा बेटा डॉ. प्रतीक जोशी और बहू डॉ. कौमी व्यास अपने जुड़वां बेटे और 1 बेटी के साथ अपनी नई जिंदगी की शुरुआत करने वाले थे। लंदन जा रहे थे। पर अहमदाबाद में प्लेन क्रैश हादसे में उनकी जान चली गई।

पोतों को याद कर डॉ. जेपी जोशी की नम हो जाती है आंखें

अहमदाबाद विमान हादसे में अपने मृत पोतों को याद कर दादा डॉ. जेपी जोशी ने कहा कि 15 अगस्त को मेरे जुड़वां पोते पैदा हुए थे पर अब आजाद हो गए। बच्चों के लिए नए स्कूल बैग खरीदे थे तो पूरी रात स्कूल बैग साथ लेकर सोए। बच्चे मेरे सीने पर सोए थे। उनको याद कर डॉ. जेपी जोशी का गला भर आता है और उनकी आंखों की पोरें नम हो जाती है।

15 अगस्त को हुआ था जन्म …

डॉ. जेपी जोशी ने कहा कि मेरे एक पोते का नाम प्रद्युत और दूसरे का नकुल था। दोनों का जन्म 15 अगस्त को हुआ था। इस साल वह पांच साल के हो जाते। पोती मिराया 9 साल की थी। पर अब तो मेरे पोते आजाद हो गए।

यह भी पढ़ें :Ahmedabad Plane Crash : दर्दनाक विमान हादसे के बाद बांसवाड़ा के 2 युवाओं ने लिया था ये बड़ा फैसला, जानें उनकी आपबीती

प्रक्रिया में अभी लग सकते हैं और दो दिन

अहमदाबाद विमान हादसे में जान गंवाने वाले मोहन कॉलोनी निवासी डॉ. प्रतीक जोशी और डॉ. कौमी व्यास की पहचान के लिए परिजनों से लिए गए डीएनए सैंपल को 24 घंटे से अधिक समय बीत गया है, लेकिन अब तक न तो रिपोर्ट आई है और न ही शवों को लेकर कोई सूचना मिल सकी है। परिजनों में शामिल डॉ. हिमांशु द्विवेदी ने बताया कि अस्पताल, पुलिस या प्रशासन की ओर से कोई सूचना नहीं मिली है। इधर, बांसवाड़ा जिला प्रशासन की ओर से संकेत दिए गए हैं कि प्रक्रिया में अभी दो दिन और लग सकते हैं।

विमान हादसे में पांच की मृत्यु

गौरतलब है कि अहमदाबाद विमान हादसे में जोशी दंपती के अलावा उनके तीन मासूम बच्चे मिराया (10 वर्ष), प्रद्युत (5 वर्ष) और नकुल (5 वर्ष) की भी दर्दनाक मौत हो गई थी। पूरे बांसवाड़ा में शोक की लहर है।

यह भी पढ़ें :Ahmedabad Plane Crash : खुशबू के पिता पर टूटा दुखों का पहाड़, पढ़ें दिल छूने वाली दर्दनाक हादसे की कहानी