7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Banswara Crime : बार-बार मनुहार करने पर पत्नी नहीं लौटी, तो मायूस पति ने दे दी जान, फैली सनसनी

Banswara Crime : बांसवाड़ा कोतवाली थाने भंडारिया रोड़ क्षेत्र में शनिवार सुबह एक अज्ञात शव मिलने से सनसनी फैल गई। जब मामले उजागर हुआ तो लोग चौंक गए।

less than 1 minute read
Google source verification
Banswara Crime Wife did not return despite repeated requests disappointed husband committed suicide sensation spread

फाइल फोटो पत्रिका

Banswara Crime : बांसवाड़ा कोतवाली थाने भंडारिया रोड़ क्षेत्र में शनिवार सुबह एक अज्ञात शव मिलने से सनसनी फैल गई। कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त कराई। मृतक की पहचान 30 वर्षीय सोहन पुत्र कचरू मईड़ा निवासी बरगडिया पाड़ा के रूप में हुई। पुलिस ने बताया कि स्थानीय लोगों ने शव देख कर कोतवाली को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर एमजी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। सोशल मीडिया के जरिए मृतक के परिजनों तक सूचना पहुंची।

मामला दर्ज, पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंपा

डीएसपी गोपीचंद ने बताया कि सोहन अपनी पत्नी को बुलाने के लिए एक दिन पहले ससुराल गया था। पर वह नहीं आई। इसके बाद रात को उसने ससुराल वालों को कई बार फोन किया और कहा कि आत्महत्या कर रहा है। इसके बाद सुबह उसका शव मिला। इस मामले में परिजनों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया।

पहले ही किया इनकार

परिजनों ने बताया कि सोहन और उसकी पत्नी के बीच आपस में विवाद की स्थिति बनी हुई थी। यही कारण था कि पत्नी पहले ही सोहन के साथ जाने से इनकार कर चुकी थी। इसके बाद भी बार-बार वह पत्नी को बुलाने की जिद कर रहा था।

यह भी पढ़ें :Rajasthan Crime : वो 35 साल तक बना रहा साधु, करौली पुलिस ने उत्तर प्रदेश में दबोचा, उसका राज जानकर चौंके लोग

यह भी पढ़ें :Rajasthan Crime : श्रीडूंगरगढ़ में सनसनीखेज मामला, 2 नाबालिग बच्चियों से रेप, मंदिर के पुजारी पर केस दर्ज