9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

बांसवाड़ा में यौन शोषण से गर्भवती हुई स्कूली छात्रा का प्रसव, पांच माह का मृत बच्चा जन्मा, पुलिस ने लिया डीएनए सेंपल

Banswara Crime : बांसवाड़ा शहर के सल्लोपाट क्षेत्र में यौन शोषण से गर्भवती एक स्कूली छात्रा ने बीती रात को मृत बच्चे को जन्म दिया। मामले पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है।

2 min read
Google source verification
Banswara School Girl Sexually Abused 5 month old dead baby born delivery police took DNA sample

फाइल फोटो पत्रिका

Banswara Crime : बांसवाड़ा शहर के सल्लोपाट क्षेत्र में यौन शोषण से गर्भवती एक स्कूली छात्रा ने बीती रात को मृत बच्चे को जन्म दिया। मामले पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। सल्लोपाट क्षेत्र की आठवीं कक्षा की एक छात्रा के साथ उसके ही गांव के एक नाबालिग ने यौन शोषण किया। इसे लेकर 20 मार्च को रिपोर्ट पर पुलिस ने दसवीं कक्षा के छात्र को डिटेन किया। करीब चौदह वर्षीया पीड़िता यौन शोषण से गर्भवती हो गई।

जांच के लिए पुलिस ने लिया डीएनए सेंपल

मामले में थानाधिकारी देवीलाल ने बताया कि पीड़ित की ओर से विधिक सहायता लेने पर कोर्ट ने गर्भ गिराने की स्वीकृति दी, लेकिन कुछ माह बीत गए। इसके बाद बुधवार रात को प्रसव पीड़ा पर पीड़िता को एमजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां उसे पांच माह का मृत बच्चा पैदा हुआ। इस पर पुलिस ने डीएनए सेंपल जांच के लिए भेजने की कार्रवाई की।

किशोरी से यौन शोषण, मामला दर्ज

वहीं दूसरी तरफ बांसवाड़ा शहर में एक किशोरी से यौन शोषण का मामला सामने आया है। इसे लेकर रिपोर्ट पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी युवक पर केस दर्ज किया। पुलिस के अनुसार कोतवाली थानान्तर्गत वाकया सूरजपोल चौकी क्षेत्र में मंगलवार शाम को हुआ। पीड़िता के पिता ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि उसकी 16 वर्षीया बेटी को आरोपी ने इंस्ट्राग्राम के जरिए कॉल कर बुलाया और अपने घर में ही यौन शोषण किया। घटना पर बेटी चीखी तो शोर सुनकर वह और उसकी पत्नी पहुंचे। मौके पर मारपीट और पथराव कर आरोपी भाग गया। मामले पर केस दर्ज कर सीआई देवीलाल ने अनुसंधान शुरू किया।

यह भी पढ़ें :Ajmer Crime : युवती को बनाया बिन ब्याही मां, आरोपी ने किया शादी से इनकार, तो पीड़िता ने ठाना बच्चे के लिए लड़ेगी कानूनी लड़ाई

यह भी पढ़ें :Rajasthan Crime : श्रीडूंगरगढ़ में सनसनीखेज मामला, 2 नाबालिग बच्चियों से रेप, मंदिर के पुजारी पर केस दर्ज

यह भी पढ़ें :राजस्थान में शिक्षकों के स्थानांतरण पर नया अपडेट, शिक्षा मंत्री मदन दिलावर का आया बड़ा बयान