17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Banswara Crime : एसपी कार्यालय में तैनात पुलिसकर्मी ने रचाया दूसरा ब्याह, गर्भपात कराकर छोड़ा, FIR दर्ज

Banswara Crime : बांसवाड़ा के राजतालाब क्षेत्र में निवासरत एक महिला ने एसपी कार्यालय में तैनात पुलिसकर्मी पर शादीशुदा होते हुए उससे ब्याह कर प्रताड़ित करके छोड़ने पर एफआईआर दर्ज कराई है। जानें पूरा मामला।

2 min read
Google source verification
Banswara SP office posted Married policeman got second time married left his wife after getting her abortion done

फाइल फोटो पत्रिका

Banswara Crime : बांसवाड़ा के राजतालाब क्षेत्र में निवासरत एक महिला ने एसपी कार्यालय में तैनात पुलिसकर्मी पर शादीशुदा होते हुए उससे ब्याह कर प्रताड़ित करके छोड़ने पर एफआईआर दर्ज कराई है। पीड़िता ने पुलिसकर्मी पर गर्भपात कराने का भी आरोप लगाया। एसपी के आदेश पर मामला दर्ज हुआ।

बदलाने लगा उसका रवैये

प्रकरण में मूल धरियावद निवासी एवं हाल शहर की हीराबाग कॉलोनी निवासी महिला ने परिवाद में बताया कि उसकी शादी 5 मई, 2022 को छोटी सरवन तहसील के कोटड़ा पंचायत अंतर्गत ठीकरिया निवासी कांस्टेबल किशनलाल पुत्र रमेशचंद्र निनामा के साथ धरियावद में हुई। विवाह के बाद तीन-चार माह तक किशनलाल ने उसे अपने गांव कोटडा के घर पर रखा। उसके बाद उसके रवैये में बदलाव आया। आए दिन शराब पीकर गाली-गलौज और मारपीट के बाद वह उसे बांसवाड़ा ले आया और यहां हीराबाग कॉलोनी में किराए के कमरे में रखकर परेशान करता रहा।

समझाइश पर भी नहीं माना, मारपीट कर धमकाया

आरोप है कि इस बीच, आरोपी ने चार बार मारपीट कर धमकाते हुए गर्भनिरोधक दवाई खिलाकर जबरन गर्भपात करवा दिया। फिर 22 अगस्त, 2024 को उसके ससुर की मृत्यु होने के बाद आरोपी ने उसे अकेला छोड़ दिया। समझाइश पर भी वह नहीं माना और मारपीट कर धमकाया।

यह भी पढ़ें :राजस्थान में अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में चयनित शिक्षकों के पोस्टिंग आदेश जारी, 2 जुलाई तक कर सकेंगे कार्यग्रहण

"शादीशुदा किशनलाल के अन्य महिलाओं से संबंध"

परिवादिया ने बताया कि आरोपी कांस्टेबल के फोन में उसने अन्य महिलाओं के फोटो व मैसेज देख लिए थे, तब से वह प्रताड़ित करने लगा। पहले से शादीशुदा आरोपी के अन्य महिलाओं से संबंध होने का आरोप लगाते हुए उसने बताया कि उसे छोड़ दिया।

थानाधिकारी गंगाराम कर रहे हैं मामले की जांच

अपने पद का रूतबा बताकर कार्रवाई नहीं करने का भी दबाव डाल रहा है। एसपी ने जांच के निर्देश दिए। दर्ज मामले की जांच खुद थानाधिकारी गंगाराम कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें :Banswara Crime : किशोरी का यौन शोषण, आरोपी ने खिलाई गर्भपात की दवा, हालत गंभीर


बड़ी खबरें

View All

बांसवाड़ा

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग