
फाइल फोटो पत्रिका
Banswara Crime : बांसवाड़ा के राजतालाब क्षेत्र में निवासरत एक महिला ने एसपी कार्यालय में तैनात पुलिसकर्मी पर शादीशुदा होते हुए उससे ब्याह कर प्रताड़ित करके छोड़ने पर एफआईआर दर्ज कराई है। पीड़िता ने पुलिसकर्मी पर गर्भपात कराने का भी आरोप लगाया। एसपी के आदेश पर मामला दर्ज हुआ।
प्रकरण में मूल धरियावद निवासी एवं हाल शहर की हीराबाग कॉलोनी निवासी महिला ने परिवाद में बताया कि उसकी शादी 5 मई, 2022 को छोटी सरवन तहसील के कोटड़ा पंचायत अंतर्गत ठीकरिया निवासी कांस्टेबल किशनलाल पुत्र रमेशचंद्र निनामा के साथ धरियावद में हुई। विवाह के बाद तीन-चार माह तक किशनलाल ने उसे अपने गांव कोटडा के घर पर रखा। उसके बाद उसके रवैये में बदलाव आया। आए दिन शराब पीकर गाली-गलौज और मारपीट के बाद वह उसे बांसवाड़ा ले आया और यहां हीराबाग कॉलोनी में किराए के कमरे में रखकर परेशान करता रहा।
आरोप है कि इस बीच, आरोपी ने चार बार मारपीट कर धमकाते हुए गर्भनिरोधक दवाई खिलाकर जबरन गर्भपात करवा दिया। फिर 22 अगस्त, 2024 को उसके ससुर की मृत्यु होने के बाद आरोपी ने उसे अकेला छोड़ दिया। समझाइश पर भी वह नहीं माना और मारपीट कर धमकाया।
परिवादिया ने बताया कि आरोपी कांस्टेबल के फोन में उसने अन्य महिलाओं के फोटो व मैसेज देख लिए थे, तब से वह प्रताड़ित करने लगा। पहले से शादीशुदा आरोपी के अन्य महिलाओं से संबंध होने का आरोप लगाते हुए उसने बताया कि उसे छोड़ दिया।
अपने पद का रूतबा बताकर कार्रवाई नहीं करने का भी दबाव डाल रहा है। एसपी ने जांच के निर्देश दिए। दर्ज मामले की जांच खुद थानाधिकारी गंगाराम कर रहे हैं।
Published on:
30 Jun 2025 11:27 am
बड़ी खबरें
View Allबांसवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
