11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Banswara Crime : किशोरी का यौन शोषण, आरोपी ने खिलाई गर्भपात की दवा, हालत गंभीर

Banswara Crime : बांसवाड़ा के भुंगड़ा थाना क्षेत्र में एक किशोरी के यौन शोषण के बाद गर्भपात की दवाएं खिलाने पर उसकी हालत बिगड़ गई।

2 min read
Google source verification
Banswara Crime Teenage girl sexually abused accused made her consume abortion pills condition critical

फाइल फोटो पत्रिका

Banswara Crime : बांसवाड़ा के भुंगड़ा थाना क्षेत्र में एक किशोरी के यौन शोषण के बाद गर्भपात की दवाएं खिलाने पर उसकी हालत बिगड़ गई। उसे परिजनों ने महात्मा गांधी चिकित्सालय में भर्ती कराया, जहां उपचार जारी है।

किशोरी की हालात खराब होने पर मामले का हुआ खुलासा

पुलिस के अनुसार 16 साल से कम आयु की किशोरी से उसके ही गांव के युवक ने बलात्कार किया। करीब डेढ़ माह पूर्व यौन शोषण से उसके गर्भ ठहरने का पता चलने पर पिछले दिनों युवक ने कुछ गोलियां लाकर उसे खिला दी। शुक्रवार को किशोरी की अत्यधिक रक्तस्त्राव से हालत बिगड़ गई, तो परिजन उसे एमजी अस्पताल लाए। इसके बाद मामले का खुलासा हुआ।

आरोपी युवक ने दी गर्भपात की दवा, किशोरी की तबीयत बिगड़ी

अस्पताल से सूचना पर थानाधिकारी रमेशचंद्र पाटीदार मय जाब्ता अस्पताल पहुंचे। यहां पूछताछ के बाद पीड़िता के पिता ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि करीब डेढ़ माह पूर्व क्षेत्र के युवक ने उसकी बेटी का यौन शोषण किया। इससे गर्भ ठहर गया। इसका पता चलने पर युवक ने मेडिकल स्टोर से गर्भपात की दवा लेकर उसे दे दी। दवा खाने के कुछ दिन बाद गर्भपात से अत्यधिक रक्तस्त्राव होने से किशोरी की तबीयत बिगड़ गई और उसे अस्पताल ले जाना पड़ा।

यह भी पढ़ें :Ajmer Crime : 11वीं कक्षा के छात्र ने नाबालिग सीनियर छात्रा का किया रेप, बनाया अश्लील वीडियो, आठ माह तक किया देहशोषण

आरोपी नामजद, छानबीन में जुटी पुलिस

कार्रवाई के आग्रह पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया। पुलिस ने उसके बयान नहीं लिए। मामले में फिलहाल आरोपी को नामजद कर पुलिस छानबीन में जुटी है।

खमेरा में भी नाबालिग से ज्यादती

दूसरी ओर, खमेरा क्षेत्र से भी एक 16 साल की किशोरी से यौन शोषण की रिपोर्ट पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की। पीड़िता ने रिपोर्ट में बताया कि उसे मई के दूसरे सप्ताह में खमेरा क्षेत्र का आरोपी युवक जबरन साथ ले गया और यौन शोषण किया। तलाश कर परिजन उसे वापस घर लाए, तो घटना बताई। युवक पहले से संपर्क में होना बताया गया। मामले में थानाधिकारी रमेशचंद्र सेन ने बताया कि पीड़िता का शनिवार को मेडिकल मुआयना करवाया है। जांच जारी है।

यह भी पढ़ें :Rajasthan Crime : श्रीडूंगरगढ़ में सनसनीखेज मामला, 2 नाबालिग बच्चियों से रेप, मंदिर के पुजारी पर केस दर्ज