28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

युवा कारीगर पायल के हाथों से बना तीर-कमान राष्ट्रपति भवन में लगेगा

राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के चंदूजी का गड़ा निवासी पायल तीरगर के हाथों बना तीर-कमान का एक सेट राष्ट्रपति भवन में लगाया जाएगा।

less than 1 minute read
Google source verification
Payal Tirgar

चिडियावासा। मानगढ़ धाम की यात्रा पर आईं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने तीर-कमान बनाने वाली युवा कारीगर पायल तीरगर की भरपूर प्रशंसा करते हुए उसके हाथ से बना तीर-कमान राष्ट्रपति भवने में लगाने की बात कही थी। राष्ट्रपति ने तीर-कमान बनाने व इसे चलाने के बारे में पायल से जानकारी ली थी।

जिले के चंदूजी का गड़ा निवासी पायल तीरगर के हाथों बना तीर-कमान का एक सेट राष्ट्रपति भवन में लगाया जाएगा। पायल के साथ उसका पूरा परिवार बरसों से यह कारीगरी कर रहा है। देश के कई राज्यों में लगने वाले सूक्ष्म एवं वृहद मेलों में यह परिवार अपने हुनर को पेश करता है।

तीरंदाजी प्रतियोगिताओ में भी इनके हाथों बने तीर-कमानों का इस्तेमाल होता है। पायल के परिवार के ही विट्ठल तीरगर ने सबसे पहले आधुनिक फोल्डिंग धनुष का निर्माण किया था, जिसे भारतीय सेना ने भी सराहा था। पायल तीरगर का शनिवार को चंदूजी का गड़ा सरपंच रतनी सारेल, उपसरपंच प्रकाश गायरी एवं पूर्व उप प्रधान ऋषभ शाह के साथ ग्रामीणों ने सम्मान किया।

यह भी पढ़ें : मलेशिया की जेल में बंद युवक 80 दिनों बाद लौटा राजस्थान