
Video : मानसून से पहले सीएम ने दिया किसानों को यह तोहफा, प्रदेश के 30 लाख किसानों को मिलेगा लाभ
किसानों की ऋण माफ योजना का सीएम ने किया शुभारंभ, बांसवाड़ा के 1 लाख से अधिक किसानों को मिलेगी राहत
बांसवाड़ा. कर्ज तले दबे किसानों को बांसवाड़ा के कॉलेज मैदान में कुछ राहत की सांस मिली जब प्रदेश की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने ऋण माफी योजना का शुभारंभ किया। गौरतलब है कि प्रदेश के किसानों को कर्ज से माफी देने के लिए प्रदेश सरकार से राज्य स्तरीय फसली ऋण माफी योजना का शुभारंभ किया। इस दौरान प्रदेश के गृहमंत्री गुलाब चंद्र कटारिया, सहकारिता मंत्री अजय सिंह किलक, स्वायत्त शासन मंत्री श्रीचंद्र कृपलानी, बांसवाड़ा प्रभारी सुशील कटारा, राज्यमंत्री धनसिंह रावत सहित कई लोग उपस्थित रहे।
प्रदेश में 30 लाख किसानों को मिलेगा लाभ
ऋण माफी योजना की घोषणा के साथ ही प्रदेश के 30 लाख किसानों को सहूलियत हो गई। इस योजना तहत किसानों को 50 हजार रुपए की राहत मिलेगी। जहां किसानों को राहत मिलेगी।
यह भी मिली सौगात
. टीएसपी और सहरिया क्षेत्र में 3 लाख बीपीएल परिवार को मासिक 50 यूनिट बिजली उपभोग की छूट।
. नगर परिषद के सडक़ किनारे पेविंग के लिए काम होंगे।
. बांसवाड़ा इंजीनियरिंग कॉलेज में 2 करोड़ से 10 प्रयोगशाला
. 40 नए क्रमोन्नत स्कूल में 14 करोड़ से विज्ञान लेब।
. परतापुर.गढ़ी के नाम से होगी नगर पालिका।
गिनाई उपलब्धियां
सभा को संबोधित करते हुए सीएम राजे से जनता के सामने चार साल का लेखा जोखा प्रस्तुत किया। इस दौरान उन्होंने भामाशाह योजनाए निशुल्क दवा योजना में किया गया खर्चए शिक्षाए जल स्वावलंबनए पेयजलए बालिका शिक्षाए कृषिए बिजली की उपलब्धियां गिनाई।
त्रिपुरा सुंदरी में किया पूजन
इससे पूर्व राजे उमराई स्थित त्रिपुरा सुंदरी मंदिर पहुंची। जहां मंदिर प्रबंधन और पंचाल समाज के पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया । मुख्यमंत्री ने मां त्रिपुरा की पूजन कर आशीर्वाद लिया और थोड़ी ठहरने के बाद यहां से वे कार्यक्रम स्थल की ओर रवाना हो गईं। इस दौरान मंदिर के बाहर भी सीएम से मिलने के लिए लोगों की भीड़ रही।
Updated on:
31 May 2018 02:46 pm
Published on:
31 May 2018 02:45 pm
बड़ी खबरें
View Allबांसवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
