10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘मैं चुनाव में एक करोड़ खर्च कर अध्यक्ष बना हूं’, कुशलगढ़ नगर पालिका अध्यक्ष व ईओ में तकरार

नगरपालिका अध्यक्ष बबलू मईड़ा एवं ईओ सोहनलाल नायक के बीच शहरी रोजगार गारंटी योजना में श्रमिकों के नियोजन और श्रमिकों को वार्ड में ही काम देने की बात को लेकर जमकर तकरार हुई।

less than 1 minute read
Google source verification
banswara.jpg

कुशलगढ़ (बांसवाड़ा)। नगरपालिका अध्यक्ष बबलू मईड़ा एवं ईओ सोहनलाल नायक के बीच शहरी रोजगार गारंटी योजना में श्रमिकों के नियोजन और श्रमिकों को वार्ड में ही काम देने की बात को लेकर जमकर तकरार हुई। गत 19 अक्टूबर की घटना से जुड़ा 57 सेकंड का वीडियो अब सामने आया है, जो चर्चा में है। नगरपालिका अध्यक्ष बबलू मईड़ा भारतीय जनता पार्टी के हैं। नगरपालिका में इसी पार्टी का बोर्ड है।

वीडियो में दोनों उलझते दिख रहे हैं। दोनों मस्टररोल फाड़ने की बात पर भी आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं। वीडियो में पालिकाध्यक्ष यह कहते सुनाई दे रहे हैं कि 260 रुपए में श्रमिकों को खरीद नहीं लिया है। रोजगार गारंटी कहते किसको हैं। श्रमिक काम कर रहे हैं, मैं आपको दिखा सकता हूं। मैं चुनाव में एक करोड़ रुपए खर्च कर अध्यक्ष बना हूं, मैं आपसे पैसे नहीं मांग रहा हूं। मैंने मस्टररोल तालाब में फेंक दिए हैं। अपनी जेब से श्रमिकों को पैसे दे दूंगा।

यह भी पढ़ें : वनरक्षक भर्ती परीक्षा में पेपर लीक की आशंका, मोबाइल में मिला उत्तर लिखी पर्ची का फोटो

मस्टररोल क्यों फाड़ दिए, आप मुझ पर अहसान नहीं कर रहे
इसके जवाब में ईओ वीडियो में यह कहते सुनाई दे रहे हैं कि योजना में काम तो करना पड़ेगा। आप हर बात में जिद क्यों कर रहे हैं। मस्टररोल क्यों फाड़ दिए थे। आप मुझ पर अहसान नहीं कर रहे हो। वायरल वीडियो के संबंध में ईओ नायक ने कहा कि श्रमिकों के नियोजन को लेकर कहासुनी हुई थी। अध्यक्ष आवेश में आ गए थे। पालिकाध्यक्ष से संपर्क का प्रयास किया, लेकिन बात नहीं हो पाई।

यह भी पढ़ें : भीलवाड़ाः नहीं बनी दो पक्षों में सहमति, रायपुर रहा बंद, जानें क्या है मामला