
elder brother committed suicide after younger brothers suicide
बांसवाड़ा। राजस्थान के बांसवाड़ा जिले में एक दिल दहलाने वाला केस सामने आया है। यहां एक छोटे भाई ने तीन दिन पहले घर के पास पेड़ पर फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली थी। इसी के तीन दिन बाद अब उसी के बड़े भाई ने उसी पेड़ पर फंदा लगा कर जान दे दी। बीते तीन दिनों में एक ही परिवार में ये दूसरी घटना है। इनके घटने का तरीका भी लगभग समान है। घटना के बाद से पूरे इलाके में मातम छाया है। आत्महत्या के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है। पुलिस मौके पर है।
जानकारी के अनुसार अरथूना थाना इलाके के जौलाना पंचायत के सांगेला गांव में जौलाना के पूर्व सरपंच के बड़े भाई धुला डामोर का शव अपने घर के पास पेड़ से लटका मिला। पूर्व सरपंच प्रभुलाल ने भी तीन दिन पहले 18 अप्रेल को अपने घर के पीछे पेड़ से लटकर जान दे दी थी। घटना की सूचना मिलते ही गांव के लोग वहां एकत्रित हो गए। पूरे गांव में शोक की लहर है।
छोटे भाई के सुसाइड पर पुलिस को दिया था बयान
सुसाइड करने वाले धुला डामोर ने अपने छोटे सरपंच भाई की आत्महत्या मामले में पुलिस को बयान दिया था। उसका कहना था कि भाई प्रभुलाल कुछ दिनों से परेशान था। उसकी छाती पर गांठ थी। इसका इलाज मोड़ासा में करवाया गया था। प्रभुलाल डामोर कांग्रेस पार्टी में सक्रिय कार्यकर्ता के साथ जौलाना पंचायत में सरपंच व वार्ड पंच रह चुका था। वह आदिवासी समाज में भी सक्रिय था।
सरपंच ने भी उसी पेड़ पर लगाया था फंदा
आपको बता दें कि जौलाना पंचायत के पूर्व सरपंच और मृतक के छोटे भाई प्रभुलाल ने भी उसी पेड़ पर फंदा लगाया था। बताया जाता है कि सुसाइड के एक रात पहले सब उसके पास ही थे। प्रभुलाल ने जबरन सबको वहां से भेज दिया। आपनी पत्नी को भी बच्चों के पास कमरे में भेज दिया। सुबह जब पत्नी उठी तो बाहर खाट पर पति को न पाकर ढूंढने लगी। उसे अचानक पेड़ पर सफेद कपड़ा सा नजर आया। जाकर देखा तो उसके होश उड़ गए। अपने पति को इस हालत में देख वो जोर से चिल्लाई। आवाज सुनकर ग्रामीण वहां पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। अरथूना में शव का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिया गया।
Published on:
21 Apr 2018 10:52 am
बड़ी खबरें
View Allबांसवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
