
बांसवाड़ा. नव संवत्सर के अवसर पर बांसवाड़ा शहर में पहली बार 60 किलो वजनी चांदी की पालकी में मां-त्रिपुरा सुंदरी की सवारी निकाली गई। मंगलवार को शोभायात्रा का आयोजन किया गया। इसमें पहली बार 60 किलो वजनी चांदी की पालकी में मां-त्रिपुरा सुंदरी की सवारी निकली जिसमें लोगों ने बढ़ - चढ़कर हिस्सा लिया। पालकी में मां त्रिपुरा सुंदरी की प्रतिरूप स्वरूप चांदी से निर्मित मूर्ति को मखमली आसान पर विराजमान किया गया। पालकी की ऊँचाई 5 फीट, लंबाई 3 फीट, चौड़ाई 2.50 फीट थी, जिसे श्रद्धालुओं ने कंधे पर उठा रखा था।
साथ ही एक जैसे परिधान में हजारों की संख्या में समाजजन शामिल हुए। करीब एक किलोमीटर लंबी शोभायात्रा में विभिन्न समाज की झांकियां और भजन मंडलियों ने समां बांध दिया साथ ही बच्चे महापुरुष व भगवान का वेश धारण किए हुए थे और जयकारों से पूरा परिक्षेत्र गूंज उठा।
Published on:
10 Apr 2024 02:19 pm
बड़ी खबरें
View Allबांसवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
