6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रफ्तार का कहरः भिड़ी मोटरसाइकिलें, दो भाइयों समेत चार युवाओं की मौत

मोटरसाइकिलें भिडऩे की घटनाएं आए दिन जानें ले रही हैं। पिछले दिनों कसारवाड़ी क्षेत्र में एक ही दिन में दो हादसों में चार जने के बाद आम्बापुरा इलाके में रतलाम रोड पर डेयरी गांव के पास बीती रात को फिर ऐसी दुर्घटना हुई।

2 min read
Google source verification
four youth died in road accident in banswara

बांसवाड़ा। जिले के मोटरसाइकिलें भिडऩे की घटनाएं आए दिन जानें ले रही हैं। पिछले दिनों कसारवाड़ी क्षेत्र में एक ही दिन में दो हादसों में चार जने के बाद आम्बापुरा इलाके में रतलाम रोड पर डेयरी गांव के पास बीती रात को फिर ऐसी दुर्घटना हुई। इसमें भी रफ्तार से आमने-सामने आकर मोटरसाइकिलें भिडऩे से दो भाइयों समेत चार जनों की मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर घायल हुआ। घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस के अनुसार हादसा रात करीब दस बजे डेयरी बस स्टैंड के आगे न्यूक्लियर पावर प्लांट के मैन गेट के सामने हुआ। हादसे में एक बाइक पर सवार डेयरी गांव के दो भाई प्रभु (25) और कालूराम (30) पुत्र देवा डिंडोर, जबकि दूसरी पर सवार भमरिया पाडा डेयरी का विनोद (17) पुत्र हूरता डिंडोर और रघावा पंचायत के हड़मतिया गांव के तोलाराम (22) पुत्र प्रभु मीणा घायल हुए। ये रिश्ते में साला-बहनोई बताए गए। इनके साथ एक अन्य डेयरी निवासी युवा दिनेश भी घायल हुआ।

यह भी पढ़ें : देसी शराब पीने के बाद पति-पत्नी सहित तीन की मौत, मची खलबली

इत्तला पर इधर पाड़ला चौकी से तो उधर दानपुर से पुलिस दल मौके पर पहुंचे। दिनेश को जिला अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया गया। बाद में मृतकों के शव जिला अस्पताल की मोर्चरी भेजे गए।

यह भी पढ़ें : फुटबॉल प्रतियोगिता से वापसी के दौरान पथराव और हमला,जीप के शीशे फोड़े

मामले को लेकर दूसरे दिन आम्बापुरा थाना पुलिस ने केस दर्ज कर पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंपे। गौरतलब है कि इससे पहले बांसवाड़ा के सीमावर्ती कसारवाड़ी इलाके में डूंगरा-जलिमपुरा मार्ग पर 6 अक्टूबर को तडक़े बाइक भिड़ंत के दो हादसे हुए। इनमें एक हादसे में तीन, जबकि दूसरे में एक जने की मौत हो गई थी।

वीडियो देखें : मेटाडोर में लगी आग, चालक ने कूदकर बचाई जान