scriptStone pelting and assault during return from football competition | फुटबॉल प्रतियोगिता से वापसी के दौरान पथराव और हमला,जीप के शीशे फोड़े | Patrika News

फुटबॉल प्रतियोगिता से वापसी के दौरान पथराव और हमला,जीप के शीशे फोड़े

locationबांसवाड़ाPublished: Nov 09, 2022 08:15:28 pm

Submitted by:

Kamlesh Sharma

स्कूल मैदान में चल रही जिलास्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता में भाग लेकर लौटती जाम्बुड़ी की टीम पर बुधवार को कुछ स्थानीय छात्रों ने पथराव कर दिया।

Stone pelting and assault during return from football competition

बांसवाड़ा आनंदपुरी। क्षेत्र के ग्राम पंचायत बड़लिया के स्कूल मैदान में चल रही जिलास्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता में भाग लेकर लौटती जाम्बुड़ी की टीम पर बुधवार को कुछ स्थानीय छात्रों ने पथराव कर दिया। वारदात में जीप के शीशे फूट गए, वहीं दो छात्र घायल हुए। इसे लेकर रिपोर्ट पर पुलिस ने दो नाबालिगों सहित 15 जनों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.