बांसवाड़ाPublished: Nov 09, 2022 08:15:28 pm
Kamlesh Sharma
स्कूल मैदान में चल रही जिलास्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता में भाग लेकर लौटती जाम्बुड़ी की टीम पर बुधवार को कुछ स्थानीय छात्रों ने पथराव कर दिया।
बांसवाड़ा आनंदपुरी। क्षेत्र के ग्राम पंचायत बड़लिया के स्कूल मैदान में चल रही जिलास्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता में भाग लेकर लौटती जाम्बुड़ी की टीम पर बुधवार को कुछ स्थानीय छात्रों ने पथराव कर दिया। वारदात में जीप के शीशे फूट गए, वहीं दो छात्र घायल हुए। इसे लेकर रिपोर्ट पर पुलिस ने दो नाबालिगों सहित 15 जनों के खिलाफ केस दर्ज किया है।