
बांसवाड़ा के सरकारी अस्पताल में सिटी स्केन की निशुल्क सुविधा शुरू
बांसवाड़ा. जिला मुख्यालय के महात्मा गांधी चिकित्सालय में करीब सवा महीने से ठप सीटी स्केन सुविधा सुधार की लंबी कवायद के बाद गुरुवार को फिर शुरू हुई। पहले दिन यहां 16 मरीजों की जांच हुई। इससे निशुल्क जांच की व्यवस्था पटरी पर आने से अब लोगों को निजी सीटी स्केन मशीनों पर जाकर रकम नहीं चुकानी पड़ेगी।
गौरतलब है कि यहां पीपीपी मोड पर संचालित सीटी स्कैन सेवा गत 19 अप्रैल से बंद थी। संचालन सिद्धार्थ डायग्नोस्टिक एंड इमेजिंग सेंटर, जयपुर ने मशीन के सिस्टम कंट्रोल बोर्ड में खराबी बताई तो पार्ट जयपुर से मंगवाने की कवायद भी हुई, लेकिन वह मैच नहीं हुआ। इससे मशीन दुरुस्त नहीं होने से मरीजों को बाहर बाहर निजी सेंटरों को मुंहमांगे पैसे देकर सीटी स्कैन करवाने पडे।
मामले को गत 28 अप्रैल को पत्रिका ने प्रमुखता से समाचार प्रकाशित कर उठाया तो गत सोमवार को आयोजित जिला परिषद की साधारण सभा में भी इसे लेकर जनप्रतिनिधियों ने पीएमओ को घेरने की कोशिश की। उसके बाद से कलक्टर प्रकाशचंद्र शर्मा ने 18 वर्ष पुरानी इस मशीन का स्पेयर पार्ट जापान ने मंगवाने की कवायद की। इसे लेकर निदेशालय और जयपुर में लगातार बातचीत के बाद विशेषज्ञ बुलवाए गए, जिन्होंने आकर अब मशीन को दुरुस्त किया। इससे सेवाएं गुरुवार को फिर मशीन सुचारू हुई।
अब नियमित मॉनीटरिंग के दिए निर्देश
सवा महीने तक आई दिक्कत के मद्देनजर कलक्टर शर्मा ने अस्पताल प्रशासन से यहां उपलब्ध मशीनों की नियमित मॉनीटरिंग के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि आमजन को उत्कृष्ट चिकित्सा सेवाएं मिले यह हमारी प्राथमिकता है। तकनीकी कारणों से सीटी स्केन मशीन बंद हो गई थी, लेकिन अब लगातार सेवाएं दी जाएगी। इसके लिए पीएमओ डॉ. रवि उपाध्याय और हेल्थ प्रबंधक डॉ. वनिता त्रिवेदी को नियमित बैठकें लेकर अस्पताल में उपलब्ध मशीनों और व्यवस्थाओं को लेकर समीक्षा करने के निर्देश दिए हैं, जिससे मशीनरी में मामूली दिक्कत पर उसे समय रहते ठीक कराया जा सके।
Published on:
27 May 2022 01:18 am
बड़ी खबरें
View Allबांसवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
