
Rain Update Today: विदाई बेला पर मानसून फिर मेहरबान हुआ। बांसवाड़ा में शुक्रवार शाम से शनिवार दोपहर तक मूसलाधार बारिश हुई है। जलग्रहण क्षेत्रों से भारी मात्रा में पानी की आवक के बाद बांसवाड़ा और उदयपुर संभाग के सबसे बड़े माही बांध के 16 गेट इस सीजन में पहली बार खोल दिए गए।
दोपहर सवा 12 बजे सभी गेट खोले
माही बांध के मध्यप्रदेश में जलग्रहण क्षेत्रों से पानी की भारी आवक हुई। इसके बाद शनिवार सुबह साढ़े 11 बजे बांध के पहले आठ और फिर दो और गेट खोले। लगातार पानी की आवक के बाद दोपहर सवा 12 बजे सभी 16 गेट खोल दिए गए।
यह भी पढ़ें : बारिश का इंतजार हुआ खत्म, अब यहां-यहां होगी झमाझम बारिश
गेट खोलने से पहले कराई मुनादी
बांध की कुल भराव क्षमता 281.50 मीटर है। इससे पहले संभागीय आयुक्त नीरज के. पवन और सभापति जैनेन्द्र त्रिवेदी ने पूजा-अर्चना की। माही बांध खंड के अधिशासी अभियंता प्रकाशचंद्र रेगर ने बताया कि गेट खोलने से पहले बांध की डाउन स्ट्रीम में आने वाले क्षेत्रों में मुनादी कराई गई।
Published on:
16 Sept 2023 05:55 pm
बड़ी खबरें
View Allबांसवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
