23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

माँ-बेटे की अर्थी एक साथ उठी, गाँव वालो का रो-रो कर बुरा हाल

डडूका में दोपहर घर से मां-बेटे की अर्थी एक साथ उठी तो हर एक की आंख नम थी। परिजनों को संभाल पाना मुश्किल हो रहा था। गमगीन माहौल में शवों का मोक्षधाम में अंतिम संस्कार कर दिया।

less than 1 minute read
Google source verification
photo1662627098.jpeg

डडूका में बुधवार दोपहर घर से मां-बेटे की अर्थी एक साथ उठी तो हर एक की आंख नम थी। परिजनों को संभाल पाना मुश्किल हो रहा था। गमगीन माहौल में शवों का मोक्षधाम में अंतिम संस्कार कर दिया।

लोहारिया थानांतर्गत लसाड़ा में मंगलवार सुबह तालाब में कार गिरने से तीन जनों की मौत हो गई थी। इस हादसे में डडूका के 30 वर्षीय सोनलकुंवर व उसके सात साल के बेटे परमजीतसिंह की भी मौत हो गई थी। सोनल के पति गजेंद्रसिंह दुर्घटना के वक्त कुवैत में थे, जो बुधवार को लौटे।

यह भी पढ़ें : राजस्थान में हर दूसरे सड़क हादसे में होती है एक व्यक्ति की मौत

यहां सिंह और उनकी बारह साल की बेटी का रो-रो कर बुरा हाल रहा। घर से जब मां- बेटे की एक साथ अर्थी उठी, तो परिजनों को संभालना मुश्किल हो गया। बुजुर्ग माता पिता भी कई बार बेसुध हो गए।

अंतिम यात्रा में बांसवाड़ा, डूंगरपुर व प्रतापगढ़ जिलों से समाज के सैकडों लोग पहुंचे। क्षेत्र के सर्व समाज के लोगों ने परिवार ढांढस बंधाया। मां-बेटे दोनों के शवों का एक ही चिता पर अंतिम संस्कार किया गया।