21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan Politics: कांग्रेस नेता का बयान, राजस्थान में तो गुजरात की तरह BJP ही BJP को खत्म कर देगी

कांग्रेस सचिव और राजस्थान के सह प्रभारी ऋतिक मकवाना ने कहा कि हमारी लड़ाई भाजपा से नहीं है। हमारी लड़ाई आरएसएस से, चुनाव आयोग और प्रशासन से है।

2 min read
Google source verification
congress

बांसवाड़ा जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय में कांग्रेस राष्ट्रीय सचिव ने पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। सचिव और राजस्थान के सह प्रभारी ऋतिक मकवाना ने कहा कि हमारी लड़ाई भाजपा से नहीं है। हमारी लड़ाई आरएसएस से, चुनाव आयोग और प्रशासन से है। राजस्थान में तो गुजरात की तरह भाजपा ही भाजपा को ही ख़त्म कर देगी।

जिला प्रभारी लालसिंह झाला ने कहा आज की मीटिंग का उद्देश्य यह भी है की राजस्थान की भाजपा सरकार अपनी मनमर्जी से परिसीमन कर रही है उनके लोग कैसे जीते इसकी योजना बना रही है। विधायक व पूर्व मंत्री अर्जुन सिंह बामनिया ने कहा कि आज से हमें पार्टी के काम के लिए रोज एक घंटा देना है। कांग्रेस के लिए काम करने वाले किसी के गुलाम नहीं है जो कांग्रेस के है वे कांग्रेस में बने हुए हैं।

घाटोल विधायक नानालाल निनामा ने कहा कि यहां कांग्रेस मजबूत है आगे चुनाव के लिए हमको और मेहनत करनी होगी। कुशलगढ़ विधायक रमिला खडिया ने कहा कि ऊपर से जो निर्देश होंगे उसके अनुसार हम काम करेंगे। जिलाध्यक्ष रमेशचन्द्र पंडया ने कहा कि जब हम कांग्रेस की बात करते हैं तो हमारी एक भाषा होनी चाहिए।

यह भी पढ़ें : क्या राजस्थान से होगा BJP का नया राष्ट्रीय अध्यक्ष? RSS के खास इन नेताओं के नाम की चर्चा तेज

कार्यक्रम को जिलाध्यक्ष अब्दुल गफ्फार, ताराचंद मीणा ,पीसीसी सदस्य जगदीश श्रीमाली, प्रदेश सचिव पन्नू ने भी संबोधित किया। जिला सोशल मीडिया प्रभारी भारत दोसी ने बताया की सभा में रणजीत लोध, सादड़ी के प्रकाश, महिला कांग्रेस की प्रदेश सचिव लता निनामा, ब्लाक अध्यक्ष प्रताप पाटीदार, रजनीकांत खाबिया, दशरथ सिंह वागेला, भरत मेरावत, मोहनलाल रोत, अजित मुगानिया के साथ ही अन्य का सहयोग रहा।