27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मध्यप्रदेश में यौन शोषण का वांछित नेता बांसवाड़ा से गिरफ्तार, तीन हजार का इनामी है आरोपी

रतलाम जिले में शादी का झांसा देकर युवती का यौन शोषण करने के मामले में दो माह से फरार आरोपी को मध्यप्रदेश पुलिस ने बांसवाड़ा के दानपुर क्षेत्र से गिरफ्तार किया।

less than 1 minute read
Google source verification
Leader Kamleshwar Dodiyar Arrested in banswara On Rape Charges

बांसवाड़ा/रतलाम। रतलाम जिले में शादी का झांसा देकर युवती का यौन शोषण करने के मामले में दो माह से फरार आरोपी को मध्यप्रदेश पुलिस ने बांसवाड़ा के दानपुर क्षेत्र से गिरफ्तार किया। आरोपी 3 हजार रुपए का इनामी और मध्यप्रदेश के संगठन जय आदिवासी युवा शक्ति (जयस) का नेता है।

सैलाना थाना प्रभारी अय्यूब खान ने बताया कि आरोपी बड़ी सरवन थानान्तर्गत राधाकुआं निवासी कमलेश्वर पुत्र औंकारलाल डोडियार के खिलाफ गत 21 नवंबर को महिला थाने में एक पीडि़ता ने उससे शादी का झांसा देकर लगातार शारीरिक शोषण का केस दर्ज कराया था। बाद में यह केस बड़ी सरवन थाने में स्थानांतरित कर दिया गया था। पुलिस जांच के दौरान ही आरोपी इलाका छोड़ भागा। इस पर उसकी तलाश जारी रही।

यह भी पढ़ें : कार की टक्कर से भाई-बहन की मौत, शादी की खुशियां मातम में बदली

दो-तीन दिन पहले कमलेश्वर के बांसवाड़ा जिले के दानपुर थानान्तर्गत कुंडल गांव के पास जंगल में छिपा होने की इत्तला मिली। उसने रविवार को अपने परिचित से रुपए और सामान मंगवाए थे। इस पर पुलिस दल ने सामान ले जाने वाले का पीछा किया। जैसे ही उक्त व्यक्ति कमलेश्वर से मिलने पहुंचा, पुलिस की भनक लग गई। इस पर कमलेश्वर भागने लगा, तो पुलिस ने घेराबंदी कर उसे धरदबोचा।

यह भी पढ़ें : डिवाइडर से टकराकर पलटी तेज रफ्तार कार, चिकित्सक की मौत

एक दर्जन आपराधिक प्रकरणों में रहा है शामिल
थाना प्रभारी खान के अनुसार आरोपी कमलेश्वर पर सरवन, रावटी, सैलाना, शिवगढ़, डीडीनगर, आईए रतलाम, पेटलावद और महिला थाने में एक दर्जन केस दर्ज है। धार्मिक भावनाएं भडक़ाने, शासकीय कार्य में बाधा, बलवे की कार्रवाई, शासकीय संपत्ति को नुकसान आदि से जुड़े ये केस 2018 से लेकर 2022 तक के हैं।


बड़ी खबरें

View All

बांसवाड़ा

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग