7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Wildlife Census : चांद की दूधिया रोशनी में 200 वन कर्मी करेंगे वन्यजीव गणना, बांसवाड़ा में जुटेंगे वन्य जीव प्रेमी

Wildlife Census in Banswara : बांसवाड़ा में वन विभाग जंगली जानवरों की टोह लेगा। चांद की दूधिया रोशनी में करीब 200 वन कर्मी वन्यजीव गणना करेंगे। यह वन्यजीव गणना 23 मई सुबह 8 बजे से शुरू होकर 24 मई सुबह 8 बजे तक चलेगी। चांद की दूधिया रोशनी में ही जंगली जानवरों को क्यों गिनेंगे, जानें।

2 min read
Google source verification
Rajasthan 200 Forest Workers Wildlife Census in Milky Light Moon Wildlife Lovers gather in Banswara

बांसवाड़ा में 23 मई को होगी वन्यजीव गणना

Wildlife Census in Banswara : बांसवाड़ा जिले की 6 रेंज में दो साल बाद वैशाखी पूर्णिमा पर वन विभाग जंगली जानवरों की टोह लेगा। इससे यहां पैंथर के कुछ कुनबे बढ़ने के साथ सियार, कबर बिज्जू, खरगोश सरीखे वन्य जीवों की असल मौजूदगी का पता चलेगा। बांसवाड़ा में बीते वर्ष विक्षोभ और बारिश की वजह से वन्यजीव गणना टल गई थी। 70 से ज्यादा वाटर हॉल पर वन्यजीव गणना के दौरान पहला अवसर होगा, जब चिह्नित वाटर हॉल पर ट्रैप कैमरे भी लगाए जाएंगे। इसके लिए करीब दो सौ वनकर्मी, वन सुरक्षा समितियों के सदस्य और वन्य जीव प्रेमी जुटेंगे।

वैशाख पूर्णिमा को होगी गणना

गौरतलब है कि पिछले साल बेमौसम बरसात के कारण वन्यजीव गणना नहीं हो पाई। इसके चलते इस बार की गणना को लेकर वन विभाग के साथ वन्यजीव प्रेमी भी उत्साहित हैं। वन्यजीव गणना 23 मई को सुबह 8 बजे से शुरू होकर 24 मई सुबह 8 बजे तक चलेगी। यह दिन वैशाख पूर्णिमा का है, जबकि चंद्रमा की दूधिया रोशनी ज्यादा रहती है। इसलिए चांदनी रात में वाटर हॉल पर पानी पीने के लिए आने वाले वन्यजीव आसानी से नजर में आते हैं और गणना में अधिकतम सटीक आंकड़े सामने आते हैं।

यह भी पढ़ें -

UGC NET Exam : असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए यूजीसी नेट परीक्षा है अनिवार्य, 15 मई तक करें आवेदन

वन्य जीव प्रेमियों के लिए रहेंगे आकर्षण के केंद्र

बीते दो साल में जिले की बांसवाड़ा और घाटोल रेंज में पैंथर के मूवमेंट ज्यादा देखे गए हैं। इनमें कुछ जगह तो मादा पैंथर के साथ शावक भी हैं। बांसवाड़ा शहर के सटे श्यामपुरा ब्लॉक से तो पैंथर जब-तब रात में सर्किट हाउस से होते हुए आनंदसागर वन क्षेत्र की तरफ जाते दिखलाई देते रहे हैं। इधर, नजदीकी समाईमाता भापोर वन खंड में भंडारिया हनुमान मंदिर के पास, हिंडोलिया माल वन क्षेत्र से झरी गांव में, सिंगपुरा ब्लॉक में देवगगढ़ के पास नाथपुरा से भी पैंथर का मूवमेंट रहा है। ऐसे में शहर के इन करीबी वन खंडों के वाटर हॉल वन्य जीव प्रेमियों के लिए आकर्षण के केंद्र रहेंगे।

क्षेत्रीय वन अधिकारियों की हो चुकी है ट्रेनिंग

सहायक वन संरक्षक बांसवाड़ा गोविंदसिंह खींची का कहना है कि वन्य जीव गणना को लेकर उदयपुर में क्षेत्रीय वन अधिकारी स्तर तक अधिकारियों की ट्रेनिंग हो चुकी है। अब रेंज स्तर पर वाटर हॉल्स पर बैठने वाले वनकर्मियों को गणना संबंधित तकनीकी जानकारियां देने के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम चल रहे हैं। इस बार कुछ केंद्रों पर कैमरे लगाए जाएंगे।

ऐन वक्त तक जांचे जाएंगे वाटर हॉल

वन विभाग की ओर से इन दिनों निर्धारित जल स्रोतों का सर्वे करवाया जा रहा है। वैसे मुय रूप से बांसवाड़ा रेंज में 13, घाटोल में 15, कुशलगढ़ और बागीदौरा में 14-14 और गढ़ी व डूंगरा रेंज में 8-8 वाटर हॉल हैं। फिर भी यह सर्वे गणना से ठीक पहले इसलिए किया जा रहा है कि कहीं किसी वाटर हॉल में पानी नहीं होने पर उसे भरा जा सके या फिर वाटर हॉल की सूची से हटाकर कोई नए स्थान सामने आने पर जोड़ा जा सके।

यह भी पढ़ें -

पुलिस का गुडवर्क, बिछीवाड़ा गैंगरेप मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार