
अनएक्सप्लोर्ड हिल स्टेशन जगमेरू हिल्स। फोटो : आशीष गांधी, ड्रोन सहयोग : दीपक जुनान
Jagmeru Hills : राजस्थान के चेरापूंजी बांसवाड़ा का पत्ता-पत्ता, बूटा-बूटा बारिश में हरे रंग से दमक उठा है। बीसियों प्राकृतिक स्थलों में से एक खास हिल स्टेशन है जगमेरू हिल्स (Jagmer Hills)। यह बड़े पर्यटनस्थलों जितना मशहूर नहीं है, मगर इस बेहद खूबसूरत जगह का अहसास आनंद में डुबो देता है। आइए जानते हैं इस जगह के बारे में…
मानसून में पूरे क्षेत्र में हरियाली छा जाती है। छोटी पहाड़ियों पर घास, पेड़ एवं छोटे जलाशयों की भरमार एक दिलकश नजारा पेश करती है। एकल सड़क से चढ़ाई में थोड़ी मुश्किल आती है, लेकिन ऊपर पहुंचने के बाद का नजारा थकावट दूर कर देता है। पहाड़ी पर ताजी हवा और प्रकृति में एकांत का पूरा अहसास अलौकिक होता है।
मानसून (जुलाई-सितंबर) सबसे आकर्षक समय है। मानसून के बाद की सर्दियां भी काफी सुहावनी होती हैं, जब ठंडक और हरियाली दोनों का मज़ा मिलता है।
बांसवाड़ा शहर से बाहर माहीडेम रोड के नजदीकी रास्ते से करीब 12 किमी दूरी पर स्थित है।
ऊपरी हिस्से में हनुमानजी का एक प्रमुख मंदिर है, जहां श्रद्धालु भी जाते हैं।
मंदिर तक सड़क बनी हुई है, लेकिन मार्ग निर्देशों के लिए स्थानीय सहायता लेना बेहतर होता है।क्योंकि गूगल मैप हर बार काम नहीं करता।
1- नजदीकी रेलवे स्टेशन : रतलाम (85 किमी), एयरपोर्ट : उदयपुर (170.4 किमी) व इन्दौर (224.6 किमी)।
2- डूंगरपुर, रतलाम, जयपुर और उदयपुर से सड़क मार्ग से जुड़ाव है।
1- अपने साथ थोड़ा फूड, पानी, और लोकल जानकार या गाइड रखें, क्योंकि रास्ता, स्थानीय - भाषा की दिक्कत हो सकती है।
2- मोबाइल, चार्जर व पावर बैंक साथ रखें।
3- गूगल मैप के भरोसे नहीं रहें, लोकल लोगों से रास्ता पूछते रहें।
Published on:
08 Jul 2025 02:24 pm
बड़ी खबरें
View Allबांसवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
