8 जुलाई 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Rajasthan: कक्षा 6 के विद्यार्थी पढ़ेंगे ‘चेतक की वीरता’ का पाठ, भारत का नाम इंडिया रखने का समझेंगे कारण

सरकारी स्कूलों में कक्षा 6 के विद्यार्थी हिन्दी विषय में ‘चेतक की वीरता’ और सामाजिक अध्ययन में ‘भारत का नाम इंडिया कैसे रखा गया?’ का अध्ययन करेंगे। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एसआइइआरटी), उदयपुर ने पाठ्यक्रम में बदलाव के बाद नई किताबें जारी कर दीं।

राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद, पत्रिका फोटो

डॉ.योगेश कुमार शर्मा

Banswara: सरकारी स्कूलों में कक्षा 6 के विद्यार्थी हिन्दी विषय में ‘चेतक की वीरता’ और सामाजिक अध्ययन में ‘भारत का नाम इंडिया कैसे रखा गया?’ का अध्ययन करेंगे। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एसआइइआरटी), उदयपुर ने पाठ्यक्रम में बदलाव के बाद नई किताबें जारी कर दीं। ये जिलों में पहुंचना शुरू हो गई हैं। पाठ्यपुस्तक मंडल में संस्कृत विषय की किताब ‘सुभाषित रत्नाकरम्’ में रामायण, भगवान बुद्ध, महावीर, देवी लक्ष्मी, ब्रह्मा के बारे में जानकारी दी गई है।

कक्षा 6 की सामाजिक विज्ञान की पुस्तक में वेद, वैदिक दर्शन, महावीर स्वामी, विविधता में एकता व परिवार और समुदाय के विषय में भी बच्चों को भारतीय परिवेश व दर्शन का अध्ययन करने का अवसर मिलेगा। हिन्दी विषय की पुस्तक मल्हार को क्यूआर कोड के जरिये डिजिटल फार्म में डाउनलोड भी किया जा सकेगा।

एक्टिविटी बेस्ड लर्निंग

अब पाठ्यपुस्तकों को गतिविधि आधारित बनाया गया है, जिससे बच्चे विषय-वस्तु के संबंध में अच्छी समझ विकसित कर सकेंगे। वर्ग पहेली एवं चित्रों के माध्यम से भी ज्ञान को स्वयं परखने का भी अवसर बच्चों को मिलेगा। इससे बच्चों की शार्पनेस विकसित होगी।

यह भी पढ़ें:रहें सावधान: गूगल सर्च पर आंख बंद कर किया भरोसा, तो खाता खाली, यूं फैला साइबर ठगी का जाल

यह है खास…

नई पुस्तकों के माध्यम से विद्यार्थियों में नैतिकता, सदाचार और चरित्र निर्माण के मूल्यों का विकास होगा, साथ ही संस्कृत के श्रेष्ठ शब्दों से परिचय मिलेगा।
राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के अनुसार तैयार पुस्तकों में साप्ताहिक गतिविधियां जोड़ी गई हैं, जिन्हें स्कूलों में हर सप्ताह 20 मिनट अनिवार्य रूप से कराया जाएगा।
विद्यार्थियों को अब भारत की महान सांस्कृतिक विरासत, ऐतिहासिक गौरव और संत-महापुरुषों के प्रेरक जीवन प्रसंगों से अवगत कराया जाएगा।

यह भी पढ़ें:Rajasthan: रामसर साइट में शामिल होगी सिलीसेढ़ झील… जानें, बस इतना काम रहा शेष