
योगेश कुमार शर्मा
Right To Education Rajasthan: आरटीई के तहत नि:शुल्क शिक्षा के मामले में निजी स्कूलों पर नकेल कसने के साथ ही सरकार ने फीस पुनर्भरण के मामले में ठेंगा दिखा दिया है। इसके तहत गत सत्र 2023-2024 में कक्षा नर्सरी (पीपी-3), एलकेजी (पीपी-4), यूकेजी (पीपी-5) में प्रवेश प्राप्त कर चुके बच्चों की फीस का पुनर्भरण नहीं होगा। कक्षा पहेली में पहुंचने तक बच्चों को निजी स्कूलों को नि:शुल्क पढ़ाना होगा। इसके फ्री पढ़ाते हुए निजी स्कूलों को इन बच्चों के कक्षा पहेली में पहुंचने का इंतजार करना होगा। सरकार के इस निर्णय से निजी स्कूल संचालक स्वयं को ठगा से मान रहे हैं। वहीं इससे पूर्व में हुए प्रवेश का भी पुनर्भरण कई स्कूलों का अटका है। भौतिक सत्यापन पोर्टल पर अपलोड करने, बिल जनरेट की अंतिम तिथि निकलने सहित अन्य कारणों से भी भुगतान अटका पड़ा है। इसके बाद अब इस नए निर्णय से निजी स्कूल संचालकों को आर्थिक परेशानी में पड़ गए हैं। इधर, पेरेंट्स एवं स्कूल संचालक भी आपस में उलझ रहे हैं। क्योंकि कई निजी स्कूल पेरेंट्स से अब तक का शुल्क मांग रहे हैं।
शिक्षा विभाग की ओर से गत दिनों कराए गए आरटीई के तहत पढ़ रहे बच्चों का भौतिक सत्यापन कराया गया। इसमें नर्सरी से यूकेजी के स्टूडेंट्स का भी भौतिक सत्यापन कर अधिकारियों ने मुहर लगाई। पर, पुनर्भरण नहीं हो रहा है। ऐसे स्टूडेंट्स की संख्या किसी स्कूल में 10 से 15 है तो कहीं यह संख्या 30 से अधिक है।
यह भी पढ़ें : RTE Admission 2024: जानें कब से शुरू होंगे आरटीई एडमिशन, इस बार दो कक्षाओं में मिल सकेगा प्रवेश
स्कूल में आरटीई के 25 प्रतिशत सीटों के तहत देखें तो जिले के बड़े स्कूलों को लाखों रुपए का नुकसान है। तीनों क्लासों में करीब 30 से अधिक बच्चे आरटीई के तहत पढ़ रहे हैं। सरकार की ओर से अधिकतम यूनिट कॉस्ट 13535 रुपए तय है। इसके अनुसार भी देखें को करीब 4 लाख रुपए होते हैं।
यह भी पढ़ें : RTE Admission 2024 के लिए ये है जरूरी डॉक्यूमेंट, यहां देखें अप्लाई करने की तारीख से लेकर प्रोसेस तक सभी जानकारी
निजी स्कूलों पर निरीक्षण व अन्य तरीके से पाबंदियां लगाई जा रही हैं। आरटीई का पुनर्भरण कभी भी समय पर नहीं किया जाता। अब भी कई स्कूलों का चूक व अन्य कारण से पिछले सालों का पुनर्भरण बकाया चल रहा है। वहीं इस बार नर्सरी से यूकेजी का पुनर्भरण नहीं करने का फरमान जारी किया गया है। इसके अलावा कक्षा 9 व कक्षा 11 के बच्चों के पुनर्भरण के मामले में भी उलझन बनी हुई है। संगठन इस निर्णय से नाखुश है। हम कलक्टर को ज्ञापन दे चुके हैँ। अब प्रदेश स्तर पर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। सरकार पुनर्भरण करे या नहीं तो हम पेरेंट्स से फीस लेंगे।
तरुण त्रिवेदी, अध्यक्ष गैर सरकारी स्कूल संचालक संगठन
Published on:
06 Mar 2024 02:00 pm
बड़ी खबरें
View Allबांसवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
