22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान: एक घंटे की बारिश में ही यह स्टेट हाइवे बना तालाब, भर गया 2 से 3 फीट तक पानी

गढ़ी-कुशलगढ़ स्टेट हाईवे पर तेज बारिश ने विभागीय लापरवाही की पोल खोल दी। महज एक घंटे की बारिश के बाद हाईवे पर दो से तीन फीट तक पानी भर गया।

less than 1 minute read
Google source verification
rain in banswara

Photo- Patrika

डडूका । गढ़ी-कुशलगढ़ स्टेट हाईवे पर मंगलवार देर शाम की तेज बारिश ने विभागीय लापरवाही की पोल खोल दी। महज एक घंटे की बारिश के बाद सेमलिया स्कूल से मंदिर के पास तक हाईवे पर दो से तीन फीट तक पानी भर गया। नतीजतन, करीब 70 दोपहिया और चारपहिया वाहन पानी में फंसकर बंद हो गए। कुछ ही देर में आधे घंटे लंबा जाम लग गया।

बरसात के समय जब लोग काम से लौट रहे थे, तब इस जलभराव ने उनकी परेशानी और बढ़ा दी। दुकानदार, नौकरीपेशा लोग और स्कूली बच्चे सभी इस तालाबनुमा हाईवे में फंस गए।

गाड़ियां बंद होने से कई लोगों को धक्का लगाकर वाहन बाहर निकालने पड़े। लोगों का कहना है कि हर साल मानसून में सेमलिया सहित स्टेट हाईवे के कई हिस्सों पर यही स्थिति बनती है, लेकिन विभाग न तो नालियों की सफाई कराता है और न ही जलनिकासी की व्यवस्था दुरुस्त करता है।


हर साल बरसात में यही हाल होता है। पानी भरता है, वाहन फंसते हैं, लेकिन विभाग आंखें मूंदे बैठा है।
- महेंद्र प्रजापत, दुकानदार