2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बांसवाड़ा के स्टूडेंट्स ने बनाया रक्षासूत्र एप, देगा महिलाओं को सुरक्षा

कॉलेज के दो विद्यार्थियों ने तैयार किया यह एप

2 min read
Google source verification
Students, Make, Rakshasutra, app, womes's

बांसवाड़ा. शहर के कॉलेज के दो विद्यार्थियों ने एेसा एप तैयार किया है जो महिलाओं की सुरक्षा में मददगार होगा। यह रक्षासूत्र एप लीयो कॉलेज के बीसीए अंतिम वर्ष के मानस त्रिवेदी तथा पंकज खण्डेलवाल ने तैयार किया है। त्रिवेदी ने बताया कि इस एप के जरिए एक क्लिक पर लॉकेशन ट्रेस होने के साथ शिकायत दर्ज हो सकेगी। साथ ही नाम नंबर, कन्ट्रोल एवं परिजनों तक सूचना पहुंच सकेगी। इस एप का लॉचिंग १३ अक्टूबर को लीयो कॉलेज में किया जाएगा।

इस एप में सबसे प्रमुख विशेषता

इस रक्षासूत्र एप की सबसे प्रमुख विशेषता तो यह है कि इसमें एक ही क्लिक पर किसी को भी मदद मिल सकेगी। किसी ने भी एप को शुरू किया और हैल्प का बटन दबाते ही पुलिस कन्ट्रोल रूम में सायरन बजेगा जिससे तुरंत प्रभाव से मदद पहुंच सकेगी।

अब तक पुलिस के पास हैं इस तरह के एप

गौरतलब है कि इस तरह के एप पुलिस के पास है। जो आमजन के लिए संचालित किए जा रहे हैं। इसके साथ ही महिलाओं की सुरक्षा के लिए १०९० नंबर भी चल रहा है। जो हर समय महिलाओं की सुरक्षा के लिए तैयार है। इन सभी सिस्टमों का कन्ट्रोल जिला पुलिस कन्ट्रोल रूम से संचालित होता है। जहां कभी भी कोई भी शिकायत पहुंचने पर उसका तुरंत प्रभाव से निस्तारण होता है।

प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी पर समिनार

बांसवाड़ा. लीयो कॉलेज में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए बुधवार को सेमिनार का आयोजन हुआ। निदेशक मनीष त्रिवेदी ने बताया कि जी.के.क्लब प्रभारी उपाचार्य एस.के.पाठक के निर्देशन में नियमित रूप से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवाई जाती है। सेमिनार में व्याख्याता और मार्गदर्शक डॉ. मुकेश उपाध्याय को आमंत्रित किया गया। उन्होंने बताया कि किस प्रकार समय का सदुपयोग कर तैयारी करने पर राजकीय सेवा में चयन हो सकता है। उन्होंने सामान्य ज्ञान से जुड़ी आवश्यक जानकारियां भी विद्यार्थियों को प्रदान की। इस अवसर पर हिरेन देव, स्वप्निल कुलश्रेष्ठ, दीपिका उपाध्याय, अर्पण श्रीमाल, रीना जोशी, पवन पुरोहित आदि उपस्थित थे।